Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा विराट कोहली

Team India Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। हालांकि वैसे तो अभी तक टीम घोषित कर दी जानी थी, लेकिन भारत ही नहीं, पाकिस्तानी टीम का भी ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि 19 जनवरी तक टीम सामने आ जाएगी। इस बीच ये भी तय नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं। केवल संभावनाएं ही जताई जा रही हैं। चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के 15 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं। 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज 

भारत के संभावित स्क्वाड की बात की जाए तो उसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन खिलाड़ी हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा तो होंगे ही, साथ ही शुभमन​ गिल और यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि पहले च्वाइस की ओपनिंग जोड़ी तो रोहित और शुभमन ​की ही होगी। ये बात सही है कि पिछले कुछ वक्त से शुभमन ​गिल का बल्ला उस तरह से नहीं चला है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिर भी उन पर ही दांव खेला जाना चाहिए। तीसरे और रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना देने वाले यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। 

विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी मौका मिलने की संभावना

इसके बाद अगर मिडल आर्डर की बात करें तो उसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का होना करीब करीब तय है। हालांकि ये भी देखना होगा कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। टीम का कॉबिनेशन कुछ इसी तरह का बन रहा है। बात अगर विकेट कीपर की करें तो उसमें फ्रंट रनर तो ऋषभ पंत ही हैं। वे पहली च्वाइस होंगे, वहीं दूसरे विकेट कीपर के तौर पर संजू सैमसन को भी मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस तरह से टीम के पास कुल मिलाकर तीन कीपर हो जाएंगे। पंत और संजू के अलावा राहुल भी होंगे। हालांकि ये भी तय है कि इन तीन में से एक या दो को ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा। 

हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी का भी दावा मजबूत 

अब अगर ऑलराउंडर की बात करें तो उसमें हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। ये दोनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद से सहयोग कर सकते हैं। वहीं तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलने की संभावना है। नितीश कुमार रेड्डी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर दांव खेला जा सकता है। वैसे तो जसप्रीत बुमराह अभी चोटिल हैं और उनके फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन अगर वे खेलने की स्थि​ति में होते हैं तो उन्हें हर हाल में मौका दिया जाएगा। 

इंग्लैंड से भी तीन वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के​ खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 6 फरवरी से होगा और सीरीज 12 तारीख तक चलेगी। उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम करीब करीब एक ही होगी। एक दो खिलाड़ी ही बदले हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारी को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए यही आखिरी मौका होगा। देखना होगा कि जब बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी बैठेगी तो ​किन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मोहर लगती है और किसका पत्ता साफ होता है। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

यह भी पढ़ें 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कैसे बचाया फॉलो-ऑन, आकाशदीप ने शेयर किया सबसे यादगार पल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा एक और झटका, स्टार गेंदबाज के बाद अब ये बल्लेबाज भी हुआ चोटिल

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV