Source :- NEWS18

Written by:
Edited by:

Last Updated:January 16, 2025, 14:56 IST

Vicky Kaushal Rejection: मुंबई की चॉल में जन्मे विक्की कौशल ने हजारों रिजेक्शन झेलने के बाद खुद को बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शामिल किया. 2015 में ‘मसान’ से डेब्यू करने वाले विक्की ने अपनी दमदार एक्टिंग से ‘उरी’ और ‘सरदार उधम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों…और पढ़ें

विक्की कौशल की जर्नी…(फोटो साभार- instagram)

नई दिल्ली : क्या कोई ऐसा सोच सकता है कि एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मा लड़का, जिसने अपना बचपन चॉल में बिताया और हजारों रिजेक्शन झेले, वो बॉलीवुड का सुपरस्टार बन सकता है? जी हां इन दिनों लोगों के दिलों में छाने वाले विक्की कौशल ने यही कर दिखाया. आज वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं, लेकिन उनकी सफलता किसी जादू से नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत, लगन और स्ट्रगल का रिजल्ट है.

विक्की कौशल का सफर हमें ये दर्शाता है कि नाम और पहचान बनाने के लिए केवल सपने देखना काफी नहीं, बल्कि उनके पीछे जी-जान से मेहनत करनी पड़ती है. उनके पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के फेमस स्टंट डायरेक्टर थे, फिर भी विक्की के लिए यह सफर आसान नहीं था. आइए जानते हैं उनके स्ट्रगल, सफलता और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें.

ऑडिशन के रिजेक्शन से सीखा सबक

विक्की कौशल ने ‘जूम टीवी’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका शुरुआती दौर काफी मुश्किलों भरा रहा. ऑडिशन के दौरान उन्हें हजारों लोगों से मुकाबला करना पड़ता था. विक्की कहते हैं, ‘ऑडिशन में आपको यह पता चलता है कि आप कितने काबिल हैं. वहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग होते हैं. यह सब देखकर आपको ऐसा लगने लगता है आपसे बेहतर लोग है आपको क्यों.

उन्होंने बताया, ‘मैंने 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेला और सिर्फ 10 में सिलेक्ट हुआ. लोग मेरी सफलता देखते हैं, लेकिन इस सफर के पीछे का स्ट्रगल कोई नहीं जानता.’ विक्की के पास कोई बैकअप प्लान नहीं था. उनकी यही मजबूती और स्ट्रगल की भावना ने उन्हें हर असफलता के बाद और बेहतर बनने का मौका दिया.

चॉल से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर

विक्की का जन्म मुंबई की एक चॉल में हुआ था. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, लेकिन विक्की के सपने हमेशा बड़े थे. एक आईटी कंपनी के टूर ने उन्हें यह एहसास कराया कि उन्हें कुछ अलग करना है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने का फैसला किया और किशोर नामित कपूर की एक्टिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली.

विक्की ने 2015 में फिल्म ‘मसान’ से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग ने हर किसी का ध्यान खींचा. इसके बाद उन्होंने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘सरदार उधम’ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी और खुद को इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में शामिल कर लिया.

कैटरीना कैफ से शादी

कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है. विक्की ने बताया कि जब उन्होंने कैटरीना को जाना, तो उन्हें महसूस हुआ कि वह उनके साथ पूरी जिंदगी बिता सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि कैटरीना मुझसे शादी के लिए हां कहेंगी. लेकिन शुरुआत से ही हम एक-दूसरे के लिए सीरियस थे.

दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक भव्य किले में शादी की. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने उनके इस खास दिन को खूब सराहा. विक्की कौशल की कहानी यह बताती है कि गरीबी, रिजेक्शन और चुनौतियां आपकी सफलता में रुकावट नहीं बन सकतीं.

homeentertainment

चॉल से शुरू हुई कहानी, जुहू के बंगले तक पहुंचा जुनून, हजारों रिजेक्शन झेलकर…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18