Source :- NEWSTRACK LIVE

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में पहुंची। सूत्रों के अनुसार, करीब 3000 सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है, और मुठभेड़ अब भी जारी है। मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

इस अभियान में तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल हैं। रुक-रुक कर हो रही मुठभेड़ की निगरानी कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल जंगल में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। बीजापुर मुठभेड़ को इस साल छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए सफल अभियानों में एक अहम सफलता माना जा रहा है। इससे पहले, 12 जनवरी को भी बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे। उस दौरान घटनास्थल से पांच शव, एक एसएलआर और अन्य हथियार बरामद किए गए थे।

इससे पहले जनवरी की शुरुआत में, नक्सलियों ने बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के एक वाहन को आईईडी विस्फोट में उड़ा दिया था। इस हमले में आठ जवान और वाहन चालक की मौत हो गई थी। इसके अलावा, 9 जनवरी को जिले की सीमा पर भी सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियानों के तहत सुरक्षाबल लगातार जंगलों में उनकी गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। यह मुठभेड़ माओवादियों पर दबाव बनाने और उनकी गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

SOURCE : NEWSTRACK