Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड में हर साल 1000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं और हर फिल्म में लीड एक्टर्स से बड़ी उम्मीदें रहती हैं। लेकिन यहां चंद कलाकार ही अपनी जगह बना पाते हैं। फिल्मी दुनिया में जगह बनाने के बाद भी सफर आसान नहीं रहता और कई बार रिजेक्शन के साथ दूसरी चीजों का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर भी कई एक्टर्स ऐसे होते हैं जो अपने सपनों के आगे सारी परेशानियों को झुका देते हैं और आखिरकार वही करते हैं जो उन्हें खुशी देता है। बॉलीवुड में एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिन्हें छरहरे बदन के कारण रिजेक्शन झेलना पड़ा। स्ट्रेट बाल भी उनके करियर में रोड़ा बन गए थे। लेकिन इन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से कायनात पलट दी। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने न केवल बॉलीवुड पर राज किया बल्कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी मात देकर जिंदगी जीती। हम बात कर रहे हैं 53 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हीरोइन सोनाली बेंद्रे की। सोनाली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने रिजेक्शन को लेकर खुलकर बात की है। 

छहररा बदन ही बना था करियर में रोड़ा

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि उन्हें पतले होने के कारण कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा था। सोनाली बॉलीवुड बबल से बात करते हुए बताती हैं, ’90 के दशक में मुझे खास नहीं गिना जाता था। मैं काफी पतली थी और लोग कर्वी फिगर को कास्ट करना चाहते थे। मेरे बाल भी सीधे थे और घुंघराले बालों का दौर चल रहा था।’ सोनाली ने अपने करियर में अपनी मेहनत ने फिल्मी दुनिया में जगह बनाई। सोनाली ने साल 1994 में आई फिल्म आग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद सोनाली को लगातार फिल्में मिलती रहीं और नाराज, बॉम्बे, द डॉन, गद्दार, टक्कर, इंग्लिश बाबू देसी मैम, सपूत जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। 90 के दशक में ही सोनाली ने कई हिट फिल्में देकर अपनी जगह बना ली। साल 1999 में भी सोनाली ने ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई और सलमान खान के साथ उनकी खूब जोड़ी जमी। 

कैंसर को मात देकर जीती जिंदगी की जंग

‘सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर के शुरुआती 10 साल में ही अपना नाम बना लिया था। इसके बाद 2000 के दशक में दर्जनों सुपरहिट फिल्में दीं और टॉप हीरोइन बन गईं। लेकिन जिंदगी उतनी भी आसान नहीं है जितनी नजर आती है। सोनाली अपने करियर और जिंदगी के प्राइम दौर में थीं और कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो गईं। सोनाली ने इस घातक बीमारी के बाद भी हार नहीं मानी और इससे दम खम से लड़ीं। सोनाली की कैंसर के खिलाफ जंग जीत गईं और दूसरों के लिए भी मिसाल बन गई। अब सोनाली बेंद्रे कैंसर को हराकर फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी कर चुकी हैं। सोनाली ने 2024 में ‘द ब्रोकन न्यूज’ सीरीज से वापसी की थी और अब फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से दिल जीत रही हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV