Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazon Sale 2025 में स्मार्ट टीवी के दाम एकदम कम कर दिए गए हैं। Sony, LG, Panasonic, Samsung सारे ब्रांड इस सेल में आपके साथ हैं और अपने बेस्ट प्रोडक्ट पर दे रहे हैं भारी छूट

Amazon sale 2025 में मिल रहे हैं आपकी हर जरूरत की चीज पर धांसू ऑफर। अगर आपने अभी तक इस सेल से शॉपिंग शुरू नहीं की है तो अब समय मत गंवाइए।जल्दी अपनी जरूरत की चीजें ऑर्डर कर दीजिए।फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक यहां काफी कुछ है जिसे खरीदकर आप बजट शॉपिंग कर सकते हैं। खासतौर पर अगर आप अपने घर का टीवी बदलना चाहते हैं, नया स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं या अपने घर के इंटीरियर के अनुसार एक हाईटेकहोम थियेटर लेना चाहते हैं तो ऐसी हर जरूरत के हिसाब से आपके लिए अमेजन सेल में हैं ढेरों ऑप्शन। यहां हम आपको बता रहे हैं 32 इंच से लेकर 85 इंच तक के बड़े टीवी से जुड़ी बेस्ट डील्स।

32 इंच स्मार्ट टीवी

32 इंच का स्मार्ट टीवी छोटे कमरे जैसे बेडरूम या किचन के लिए एक शानदार ऑप्शन है। ये टीवी आपको क्रिस्टल क्लीयर तस्वीरें देते हैं। इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और बीबीसी आईप्लेयर जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस भी बिल्ट-इन होती हैं, जिससे आप बिना किसी एक्स्ट्रा डिवाइस के नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।

HDMI और USB पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन आपको गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर और अन्य डिवाइस को आसानी से कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं। वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट होम सिस्टम जैसे Alexa या Google Assistant की मदद से आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपके लिए टॉप-8 32 इंच के स्मार्ट टीवी का विकल्प लाए हैं जो आपको बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी देते हैं।

50 इंच का स्मार्ट टीवी

50 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं? बाजार में Xiaomi, Samsung, LG, Toshiba, Onida, और Vu जैसे ढेर सारे ब्रांड्स हैं। इन सभी के टीवी में हैं खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस। लेकिन इतने सारे ऑप्शंस में से सही टीवी चुनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपकी इसी मुश्किल को हम आसान करने आए हैं।

इसलिए हम आपके लिए टॉप-7 50 इंच स्मार्ट टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आपको हर टीवी के फायदे, नुकसान, और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डीटेल में बताया गया है। चाहे आपका बजट कम हो या आप सबसे अच्छे फीचर्स वाला टीवी चाहते हों, इस लिस्ट में आपको अपनी पसंद का टीवी जरूर पसंद आ जाएगा।

55 इंच का LED TV

55 इंच का TV घर के एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें आपको मिलता है बड़ा डिस्प्ले और लाजवाब पिक्चर क्वालिटी। 55 इंच का TV सिर्फ दिखने में ही बड़ा नहीं होता, बल्कि इसमें कमाल की टेक्नोलॉजी होती है जो हर दृश्य को शानदार बनाती है। लेकिन अगर आपको 55 इंच के ढेर सारे ऑप्शंस में से अपनी पसंद का टीवी चुनने में परेशानी हो रही है तो हम आपको 55 इंच के सबसे अच्छे टीवी के बारे में बताएंगे।

65 इंच स्मार्ट टीवी

अगर आप अपने घर के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको 65 इंच के चार ऐसे टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहे हैं।

75 इंच स्मार्ट टीवी

स्पोर्टस हो या एंटरटेनमेंट जब तक पर्दा बड़ा न हो देखने में मजा नहीं आता। यही वजह है कि टीवी के बाजार में 75 इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदने की होड़ लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि इसमें आपको मिलती है बड़ी स्क्रीन और एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स।

चाहे बात पिक्चर क्वालिटी की हो या फिर क्रिस्टल क्लीयर साउंड, हर मामले में ये टीवी आपको एंटरटेनमेंट का अलग ही लेवल देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए टॉप-7 75 इंच के टीवी की लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें से आपको अपनी पसंद का टीवी चुनने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। खास बात ये है कि ये टीवी बजट फ्रेंडली भी हैं और आपकी जेब को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते।

85 इंच स्मार्ट टीवी

इन दिनों बड़े टीवी का फैशन बहुत बढ़ गया है। खासकर 85 इंच के LED टीवी तो घर का सेंटरपीस बन गए हैं। ये टीवी घर पर ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देते हैं और आपकी मनपसंद मूवीज, स्पोर्ट्स या गेम्स को और भी मजेदार बना देते हैं। लेकिन आजकल मार्केट में इतने सारे 85 इंच के LED टीवी हैं कि सही चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन 85 इंच के LED टीवी लेकर आए हैं।

इनमें से कुछ बजट-फ्रेंडली हैं, जबकि कुछ हाई-एंड मॉडल हैं जो आपके घर के मनोरंजन को कई लेवल ऊपर लेकर जा सकते हैं। तो, चाहे आप एक सिनेमा प्रेमी हों, स्पोर्ट्स फैन हों या गेमर, इन 85 इंच के LED टीवी में से एक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहे हैं ये बैंक डिस्काउंट

HDFC Bank credit card: EMI पर 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

IDFC First Bank credit card: EMI पर 4500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

RBL Bank: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

BOB card: EMI पर 7.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट

कब शुरू हो रही है Amazon Republic Day Sale 2025 ?

ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी की आधी रात से शुरू हो रही है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ये सेल बाकी यूजर्स के लिए भी लाइव हो जाएगी।

इस सेल में कौन-कौन से आइटम कवर किए जा रहे हैं?

इस सेल में होम डेकोर, किचन, डाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये अपने घर के लिए शॉपिंग करने और अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने का शानदार मौका है।

क्या सेल शुरू होने से पहले इसके प्री-डील्स भी मिल रहे हैं?

हां, आपको अमेजन की ऑफिशियल साइड पर pre-deals सलेक्ट करना है। यहां पर आपको होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सभी पॉपुलर कैटेगरीज में डिस्काउंट शो हो जाएंगे।

क्या इस सेल के लिए बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं?

हां, ग्राहक इस सेल में इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI का लाभ ले सकते हैं। आपको SBI, HDFC जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN