Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/Operation_Sindoor_Movie_1746837535368_1746837546268.jpgOperation Sindoor: सीमा पर भारतीय जवान अपनी जान हथेली पर लेकर देश की रक्षा कर रहे हैं और इधर बॉलीवुड ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनने जा रही फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसके चलते जनता में काफी गुस्सा है।

साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। यही वो फिल्म थी जिसने विकी कौशल के करियर को सभी मायने में जबरदस्त रफ्तार दी। इसके अलावा भी जंगी हालातों पर बनी कई फिल्में हैं जिन्हें जनता का बेशुमार प्यार मिला है। यही वजह है कि अभी साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही इस जंग पर मूवी बनाने के लिए फिल्ममेकर्स में होड़ मच गई है। लेकिन जैसे हालातों में इस पर बात हो रही है उससे जनता खुश नहीं है और पहला पोस्टर आते ही पब्लिक ने मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई है।
विवादों में आया ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ का पहला पोस्टर
चर्चा थी कि एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्ममेकर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल अपनी फिल्म के लिए रजिस्टर कराने की अर्जी दी है, लेकिन यह टाइटल असल में किसे मिलेगा इसका जवाब अभी तक मिलना बाकी है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग के बीच निर्देशक उत्तम माहेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता ने इस विषय पर बनने जा रही अपनी फिल्म अनाउंस कर दी है। इस फिल्म का प्रोडक्शन निकी विकी भगनानी फिल्म्स और द कॉन्टेंट इंजीनयर के हाथों में रहेगा। पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने फैंस को इस बारे में बताया।
जंग खत्म भी नहीं हुई और आ गया फिल्म का पोस्टर
पोस्टर में जंग के हालातों वाले बैकग्राउंड के सामने भारतीय सेना की एक जवान को हाथ में बंदूक थामे खड़े देखा जा सकता है। पोस्टर पर फिल्म के टाइटल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत माता की जय लिखा गया है। पोस्टर की पसंद-नापसंद की तो बात ही छोड़ दीजिए। जनता को अभी इस मौके पर मेकर्स का यह पोस्टर लॉन्च किया जाना ही पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर निंदा की। एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्टर पर कमेंट सेक्शन में लिखा- वर्तमान में चल रहे एक युद्ध को भुनाने की कोशिश, वो भी एक AI से बनाए हुए पोस्टर के जरिए। यह घटियापन की हद है।
पब्लिक ने जमकर लताड़ा, लिखा- शर्म आनी चाहिए
एक फॉलोअर ने कमेंट किया, “खुद का और अपने मुल्क का मजाक मत बनाओ।” एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए तुम्हें और पूरे बॉलीवुड को हर चीज को पैसा छापने का जरिया बनाने के लिए। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म भी नहीं हुआ है और आप अभी से इस चिंताजनक हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थना करूंगा कि कर्म आपको जरूर सबक दे।” एक शख्स ने लिखा, “जंग अभी भी जारी है दोस्त।” वहीं दूसरे ने लिखा, “मार्केट से प्रोडक्शन के लिए पैसा उठाने की निन्जा टेक्नीक।” इसी तरह के ढेरों कमेंट करके लोगों ने मेकर्स को ऐसे हालात में फिल्म अनाउंस करने के लिए लताड़ा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN