Source :- KHABAR INDIATV
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ।
आलिया भट्ट से शादी करने से पहले रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और दीपिका पादकोण को डेट कर चुके हैं। एक समय था जब रणबीर कपूर के रिलेशनशिप इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक होते थे। उनकी रिलेशनशिप की खबरें बॉलीवुड में चर्चा में बनी रहती थीं। खासतौर पर जब रणबीर ने आलिया को डेट करना शुरू किया, कैटरीना के साथ आलिया का जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिला। लेकिन, जब रणबीर, कैटरीना को डेट कर रहे थे, तब उनकी रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संग कैटफाइट के चर्चे थे। ऐसे में खुद कैटरीना ने आलिया और दीपिका के साथ अपने अलग-अलग समीकरण पर प्रतिक्रिया दी थी।
आलिया से कैटरीना की दोस्ती
कैटरीना कैफ ने साल 2019 में क्रिटिक राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से अपनी दोस्ती और दीपिका संग खराब रिश्तों पर खुलकर बात की थी और उन्होंने इस दौरान कहा था कि उनके मन में ना तो आलिया के लिए कोई गलत ख्याल हैं और ना ही दीपिका के लिए। कैटरीना ने आलिया संग अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मेरे मन में किसी के लिए कोई गलत ख्याल नहीं हैं, क्योंकि उससे कुछ भी नहीं बदला है। मुझे कभी-कभी बुरा लगता है, रोना भी आता है, लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचा है।’
कैटरीना ने दीपिका को लेकर कही थी ये बात
वहीं दीपिका संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा था- ‘मुझे कभी भी दीपिका से कोई परेशानी महसूस नहीं हुई और ना होती है। मैं अब अपने मन की सुनती हूं। अपने अंदर के किसी भी बुरे ख्याल को दूर करने में मुझे खुशी मिलती है।’
रणबीर के रिलेशनशिप
बता दें, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने साल 2008 के दौरान एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। दीपिका से अलग होने के बाद रणबीर ने लंबे समय तक कैटरीना कैफ को डेट किया। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता, लेकिन ये रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल पाया और 2 ही सालों में दोनों अलग हो गए। फिर 2018 से रणबीर ने आलिया को डेट करना शुरू किया और फिर 2022 में दोनों ने शादी कर ली।
रणबीर, दीपिका और कैटरीना की जिंदगी
अब ये तीनों ही स्टार अपनी-अपनी जिंदगी में सेट हो चुके हैं। रणबीर कपूर ने जहां आलिया भट्ट से शादी की, वहीं दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधीं और कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी अंदाज में शादी की। रणबीर-आलिया ने नवंबर 2022 में बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया, वहीं दीपिका और रणवीर भी पेरेंट्स बन चुके हैं। दोनों ने सितंबर 2024 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने दुआ रखा है। वहीं कैटरीना-विक्की के फैंस अब भी गुड न्यूज के इंतजार में हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV