Source :- NEWS18
नई दिल्लीः माधुरी दीक्षित जिन्हें धक- धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, वे भारतीय सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक से लेकर अब भी सिनेमा में राज कर रही हैं. टीवी पर अभिनेत्री का जलवा कायम है और हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को अब कई साल हो चुके हैं. अभिनेत्री ने 1999 में अपने करियर के चरम पर शादी की और अमेरिका चली गईं.
शादी के बाद कई दिनों तक पति को नहीं देख सकीं माधुरी
हालांकि, वहां कई साल बिताने के बाद, वो आखिरकार अपने पति के साथ भारत वापस आ गई हैं. एक बार माधुरी और उनके पति डॉ. नेने का एक यूट्यूब चैनल है और उनके एक वीडियो में, उन्होंने अपनी शादी के सफर पर बात की थी. उन्होंने बताया कि उनके पति के साथ शादी करना कितना शानदार रहा है और कैसे उन्होंने मुश्किल समय को एक साथ पार किया है. उन्होंने इस वीडियो में अपने पति से कहा, ‘जब हमारी शादी हुई, तो आप फ्लोरिडा में अपनी रेजीडेंसी कर रहे थे. यह हर दूसरे दिन कॉल करने जैसा था. और मुझे याद है, मैं आपको कई दिनों तक नहीं देख पाती थी. आप रातों की नींद हराम करके काम करते थे और जब तक आप घर आते, आप इतने थक जाते थे कि आप अपना खाना भी नहीं खा पाते थे. आप बस गिर जाते थे.’
सोल्जर की तरह डॉक्टर की लाइफ
उसके जवाब में, उन्होंने ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र कैसा है और एक डॉक्टर के लिए जीवन कैसा होता है और कहा, ‘चिकित्सा अंतिम धीरज की दौड़ है, क्योंकि अमेरिका में, आपको चार साल अंडरग्रेजुएट करना होता है, आपको अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ होना होता है, प्री-मेडिकल आवश्यकताओं को पूरा करना होता है, टेस्ट करना होता है और टॉप पर आना होता है. फिर आपको चार साल मेडिकल स्कूल करना होता है… ‘ आगे नेने ने बताया, ‘हमारी शादी तब हुई जब मैंने UCLA में अपनी जनरल सर्जरी चीफ रेजीडेंसी पूरी की थी, और हम फ्लोरिडा जा रहे थे… मैं कहूंगा कि कठिन घंटे बहुत चुनौतीपूर्ण थे… लेकिन यह एक सोल्जर बनाता है, क्योंकि आप कुछ भी कर सकते हैं. मैंने अपनी रेजीडेंसी और फेलोशिप के दौरान जितनी मेहनत की, मैंने एक ‘अटेंडिंग’ के रूप में उससे भी ज्यादा मेहनत की, क्योंकि सब कुछ मेरे लिए रुक गया.’
हसबैंड अस्पताल में होते थे और अकेले बच्चों को संभालती थीं माधुरी
आगे यूट्यबर ने नेने से पूछा माधुरी के लिए उसके जैसे किसी व्यक्ति से शादी करना कैसा था. तब अभिनेत्री ने कहा, ‘यह कठिन है, क्योंकि आपको जिस तरह के समय का ध्यान रखना होता है, वो बहुत कठिन है. यह काफी टफ है, क्योंकि आप ही बच्चों की देखभाल करते हैं, उन्हें स्कूल ले जाते हैं और वापस लाते हैं. इसके अलावा, समय भी बहुत है. कुछ महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन आप वहां नहीं होते, क्योंकि आप अस्पताल में होते हैं. कभी-कभी मैं बीमार हो सकती हूं, लेकिन आपको किसी और की देखभाल करनी होती है.’
शादी के बाद खुद पर गर्व करती हैं माधुरी
अभिनेत्री ने कहा, ‘लेकिन मुझे हमेशा आप पर बहुत गर्व होता था… दिल से, आप एक अच्छे इंसान हैं. और जब भी आप घर पर होते थे, तो आप सब कुछ संभाल लेते थे. आप कहते थे, ‘बस मुझे सोने के लिए चार घंटे दे दो, और उसके बाद, तुम बाहर जाओ और जो करना है करो, मैं बच्चों की देखभाल करूंगा.’ माधुरी ने यह भी कहा कि उन्होंने शादी के बाद अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जिया. उन्होंने कहा, ‘शादी से पहले, मेरी जिंदगी सिर्फ काम के इर्द-गिर्द ही थी. शादी के बाद ही मैंने अपनी जिंदगी जी है.’
SOURCE : NEWS18