Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/ssderfrdr_1748188396303_1748188400032.jpg

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार सुबह एक्टर के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन के बैंकरप्ट होने का असर एक्टर मुकुल देव के करियर पर पड़ा था। जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
जब मुकुल देव के करियर पर पड़ा था अमिताभ बच्चन के बैंकरप्ट होने का असर, हो गया था पैसों का लेन-देन

एक्टर मुकुल देव की अचानक डेथ ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके यार दोस्तों को हैरान कर दिया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि मुकुल अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। मुकुल ने कई शानदार फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं मुकुल के करियर पर अमिताभ बच्चन के बैंकरप्ट होने का गहरा असर पड़ा था। एक्टर उनकी प्रोडक्शन कंपनी में बनने वाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले थे। लेकिन वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई।

डूब गई अमिताभ की कंपनी

अमिताभ बच्चन ने अपनी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ABCL की शुरुआत की थी। एक्टर के अलावा उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस कंपनी के हिस्सा थे। इस कंपनी का काम था फिल्में प्रोड्यूस करना, डिस्ट्रीब्यूशन, इवेंट मैनेजमेंट। इसने 1996 में बैंगलोर में मिस वर्ल्ड कम्पटीशन का आयोजन भी किया था। लेकिन जल्द ही कंपनी डूबने की कगार पर पहुंच गई।

मुकुल देव के करियर पर असर

मुकुल देव अमिताभ बच्चन की इसी कंपनी के तले बनने वाली फिल्म ‘नाम क्या है’ से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले थे। इस फिल्म के लिए उन्हें जया बच्चन ने अप्रोच किया था और साइनिंग अमाउंट भी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को 75 हजार रुपए दिए गए थे। इस फिल्म से मुकुल इंडस्ट्री में कदम रखने वाले थे। लेकिन अमिताभ की ये कंपनी आर्थिक दिक्कतों से घिर गई और अंत में बंद हो गई। कंपनी बंद होने की वजह से मुकुल की फिल्म समेत ई करीब 3-4 फिल्में कभी रिलीज नहीं हुईं। अमिताभ की इस कंपनी की वजह से मुकुल देव के करियर पर गहरा असर पड़ा था। इसके साथ ही अमिताभ भी मोटे कर्जे में डूब गए थे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN