Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/paresh_rawal_1745899291141_1745899291283.jpg

परेश रावल ने बताया कि जब वह रेडी की शूटिंग कर रहे थे तो किसी ने सलमान खान के फेवर में खबर छपवाई थी जो कि उनके खिलाफ थी। इस खबर में लिखा था कि परेश अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहते थे उन्हें सलमान ने भेजा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
जब रेडी के शूट के वक्त परेश रावल के बीरे में छपी मां से जुड़ी झूठी खबर, बोले- मैं सलमान के खानदान को…

परेश रावल जब फिल्म रेडी का शूट कर रहे थे तो उनकी मां का निधन हो गया था। उस वक्त वह देश से बाहर थे। जब वह लौटे तो उनके बारे में एक ऐसी खबर छपी जिसमें सलमान खान को हीरो बनाया गया था। लिखा गया था कि परेश अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं आना चाहते थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान परेश ने बताया कि उस वक्त आखिर क्या हुआ था।

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं मां

लल्लन टॉप से बातचीत में परेश रावल ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह श्रीलंका में फिल्म रेडी की शूटिंग कर रहे थे। परेश डॉक्टर्स से बात करके आए थे कि उन्हें 3 दिन के लिए बाहर शूट पर जाना है। इस पर डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी मां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं तो फिलहाल कोई खतरा नहीं है। परेश बोले, ‘मैं ला गया पर लंका में मुझे पता चला… मेरी बहन ने मुझे फोन किया कि हमारी मां अब नहीं हैं। मैंने तुरंत वापस आने का फैसला लिया।’

ध्यान हटाने के लिए किया शूट

परेश ने बताया कि कोलंबो से मुंबई रात में 3 बजे बस एक ही फ्लाइट थी। वापस लौटने के लिए उन्हें पूरे दिन इंतजार करना था। परेश बोले, ‘अभी मैं बैठा हुआ ता र मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था।’ परेश ने डायरेक्टर अनीस बज्मी से कहा कि कोई छोटा सीन हो तो क्या वह शूट कर सकते हैं ताकि कुछ देर उनका ध्यान दुख से भटक जाए। परेश बोले, ‘मैंने कहा कुछ नहीं… सीन वगैरह तो कर डाला… वर्ना मैं मर जाऊंगा। एक छोटा सा सीन था महेश मांजरेकर के साथ, वो किया।’

छपी झूठी खबर

परेश जब मुंबई लौटे तो उनके बारे में एक झूठी खबर छप गई कि परेश शूटिंग करने के लिए जिद पर अड़े थे। सलमान ने उन्हें मां के अंतिम संस्कार के लिए समझाकर भेजा। परेश बताते हैं, ‘वो जिसने लिखवाई वो किसी को खुश करने के लिए। मुझे अच्छी तरह याद है कि सलमान खान ऐसा नहीं करेगा। सलमान खान के परिवार को अच्छी तरह जानता हूं। वे लोग सच्चे हैं।’

घरवाले हुए नाराज

परेश ने बताया कि उनके परिवार के कुछ लोगों ने इस कहानी पर यकीन कर लिया था। वे बोले, ‘घर में सगे वाले तो पढ़ते हैं ना। उन्होंने कहा, ये क्या किया तूने… हमारी मां है वो।’ परेश को पता चल गया कि स्टोरी किसने प्लांट करवाई ती। उन्होंने कहा कि वो शख्स कभी उनके सामने आया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN