Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/21/1200x900/MixCollage-21-Jan-2025-05-46-PM-9745_1737461759055_1737461769234.jpg

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच ना सिर्फ प्रोफेशनली बल्कि पर्सनली भी अच्छा रिश्ता है। दोनों के साथ में कई ऐसे मोमेंट्स हैं जिन्हें दोनों आज तक नहीं भूल पाए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। इतना ही नहीं दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी से उनकी गाड़ी में धक्का लगवाया था। यह बात खुद बिग बी ने बताई थी। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर के देर से आने की आदत के बारे में भी बताया।

दरअसल, शो यादों की बारात में बिग बी ने कहा था, ‘शत्रुघ्न की की स्पेशल क्वालिटीज हैं जिन्हें मैं अब भी बता सकता हूं। सभी को बता है कि इनकी हर जगह देरी से आने की आदत है। आज यह मुझसे आधे घंटे पहले आए हैं। इस पर शत्रुघ्न हंसते हैं और कहती हैं कि पहली बार मैं इनसे पहले आया हूं।’

शत्रुघ्न के देरी से आने की शिकायत

इसके बाद बिग बी ने फिल्म शान और नसीब के शूट के टाइम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘हम शिफ्ट्स में काम करते थे। 7-2 थी शान फिल्म की शिफ्ट और 2 से 10 बजे तक थी नसीब फिल्म की शूटिंग। शान की शूटिंग फिल्म सिटी पर होती थी और नसीब की चांदीवाली स्टूडियोज में जिसका रिवॉल्विंग थिएटर है। मैं सुबह 7 बजे पहुंत जाता था शूट के लिए और यह 11-12 बजे और 2 बजे पैकअप करके दूसरे शूट के लिए जाते थे।’

बिग बी ने आगे कहा, ‘हम कहें चलो अब दूसरी शूटिंग में जाना है, ये कहते थे हां चलो चलते हैं। मैं निकल गया 2 बजे चांदीवाली स्टूडियो के लिए, यह पहुंच रहे 6 बजे। एक ही जगह से दूसरी जगह गाना है, कहां गायब हो जाते थे?’

ये भी पढ़ें:KBC के पहले करोड़पति की घर वापसी, शो में आकर नई पीढ़ी को दे गए यह सलाह

बिग बी मारते थे शत्रुघ्न की गाड़ी को धक्का

इसके बाद बिग बी बोलते हैं, ‘हमारे पास एक गाड़ी थी जो कि इनकी थी। एक छोटी सी टूटी-फूटी गाड़ी थी। हमें अगर बांद्रा से कोलाबा जाना होता था फिल्म देखने तो हम सब साथ में गाड़ी में बैठते और वह अक्सर रास्ते में खराब हो जाती थी। यह गाड़ी में बैठते थे और हमें धक्का मारने को बोलते थे। मैं भी मरीन ड्राइव पर धक्का मारता था और यह गाड़ी में रिलैक्स करते और बोलते कि ढंग से धक्का मारो।’

SOURCE : LIVE HINDUSTAN