Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/09/1200x900/MixCollage-09-Jan-2025-09-40-PM-2802_1736438997431_1736439014016.jpgयुजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है दोनों का जिसे काफी समय पहले शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो शेयर कर शिखर ने लिखा था युजी का पर्दाफाश।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। धनश्री ने जबसे इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटाया है और चहल ने फोटोज डिलीट की हैं तबसे यही कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो में शिखर दिखाते हैं कि कैसे युजवेंद्र चहल, धनश्री और अपने कई बैग उठाकर ले जा रहे थे।
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देखेंगे कि चहल बैग उठाकर जाते हैं और शिखर बोलते हैं कि ये देखिए युजी का सच। हुआ पर्दाफाश। ये देखिए युजी यहां कुली बना हुआ। चहल कुछ बोलते नहीं हैं बस हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। धनश्री पीछे से आ रही होती हैं तो शिखर उनसे बोलते हैं कि क्या कहना चाहेंगी आप इस बारे में? वह बोलती हैं कि मेरे पैर में बहुत तकलीफ है नहीं तो मैं हमेशा सारा बोझ उठाती हूं।
शिखर बोलते हैं कि वो हमारी नन्हीं जान का क्या। स्ट्रॉन्ग होने दो नन्हीं जी जान को। शिखर बोलते हैं शाबाश युजी, बहुत बढ़िया। वीडियो को शेयर कर शिखर ने लिखा था, ये देखिए युजी का हुआ बड़ा खुलासा।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर अब भी लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि भैया इस वीडियो को डिलीट कर दो। किसी ने लिखा युजी को भी किसी की नजर लग गई।
धनश्री का पोस्ट
बता दें कि तलाक की खबरों पर अब तक चहल का रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन धनश्री ने सोशल मीडिया पर मिल रही हेट को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। सबसे ज्यादा जिस चीज से दुख हुआ वो ये कि बिना फैक्ट्स जाने मेरे करैक्टर को खराब बताया जा रहा और मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा फालतू की हेट से। मैंने कई साल मेहनत करके अपना नाम और इज्जत बनाई है।’
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अनबन की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। धनश्री ने जबसे इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल सरनेम हटाया है और चहल ने फोटोज डिलीट की हैं तबसे यही कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो शिखर धवन ने शेयर किया था। वीडियो में शिखर दिखाते हैं कि कैसे युजवेंद्र चहल, धनश्री और अपने कई बैग उठाकर ले जा रहे थे।
क्या है वीडियो में
वीडियो में आप देखेंगे कि चहल बैग उठाकर जाते हैं और शिखर बोलते हैं कि ये देखिए युजी का सच। हुआ पर्दाफाश। ये देखिए युजी यहां कुली बना हुआ। चहल कुछ बोलते नहीं हैं बस हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं। धनश्री पीछे से आ रही होती हैं तो शिखर उनसे बोलते हैं कि क्या कहना चाहेंगी आप इस बारे में? वह बोलती हैं कि मेरे पैर में बहुत तकलीफ है नहीं तो मैं हमेशा सारा बोझ उठाती हूं।
शिखर बोलते हैं कि वो हमारी नन्हीं जान का क्या। स्ट्रॉन्ग होने दो नन्हीं जी जान को। शिखर बोलते हैं शाबाश युजी, बहुत बढ़िया। वीडियो को शेयर कर शिखर ने लिखा था, ये देखिए युजी का हुआ बड़ा खुलासा।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर अब भी लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि भैया इस वीडियो को डिलीट कर दो। किसी ने लिखा युजी को भी किसी की नजर लग गई।
धनश्री का पोस्ट
बता दें कि तलाक की खबरों पर अब तक चहल का रिएक्शन तो नहीं आया, लेकिन धनश्री ने सोशल मीडिया पर मिल रही हेट को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे थे। सबसे ज्यादा जिस चीज से दुख हुआ वो ये कि बिना फैक्ट्स जाने मेरे करैक्टर को खराब बताया जा रहा और मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा फालतू की हेट से। मैंने कई साल मेहनत करके अपना नाम और इज्जत बनाई है।’
उन्होंने यह भी लिखा, ‘मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो ये मेरी ताकत है। नेगेटिविटी जहां आसानी से फैलती है वहीं काफी हिम्मत चाहिए किसी को उठाने के लिए। मैंने अपने सच के साथ खड़े रहने का फैसला किया है। वैसे भी सच को कभी किसी जस्टिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN