Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/HARSH_SANJAY_1736560109108_1736560117989.png

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में अपने यूट्यूब पर संजय लीला भंसाली के साथ अपनी मुलाकात का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली को एक स्क्रिप्ट सुनाई थी। इसके बाद, सजंय लीला भंसाली ने उन्हें काम भी दिया था। हर्ष जब सेट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि संजय लीला भंसाली एक अस्सिटेंट को गाली दे रहे हैं तो वो सेट से भाग गए थे। हर्ष ने बताया कि ये तब हुआ था जब संजय लीला राम-लीला की शूटिंग कर रहे थे। 

जब हर्ष ने सुनाई संजय लीला भंसाली को स्क्रिप्ट

हर्ष लिंबाचिना ने अपने यूट्यूब पर बताया, “मैं भंसाली से बहुत सालों पहले मिला था और मैनें उन्हें एक डबल मीनिंग सेक्स कॉमेडी की स्क्रिप्ट सुनाई। मुझे नहीं पता क्यों पर मैनें उन्हें वो सुनाई और वो खूब हंसे। उन्होंने कहा, हर्ष मैं इसे प्रोड्यूस नहीं कर सकता लेकिन ये बहुत अच्छी है। आपको मुझे असिस्ट करना चाहिए। मैं आपमें कुछ देखता हूं।”

जब संजय लीला भंसाली के सेट पर पहुंचे हर्ष

हर्ष ने आगे बताया कि संजय लीला भंसाली से तारीफ मिलने के बाद वो पागल हो गए थे और उन्होंने राम-लीला के लिए संजय लीला भंसाली को असिस्ट करने के लिए कॉमेडी सर्कस टीवी शो छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि तब उन्होंने पहली बार संजय भंसाली का सेट देखा। उनके पास कुछ 12-13 असिस्टेंट थे।

जब संजय लीला भंसाली के सेट से भागे हर्ष

हर्ष ने बताया कि सेट पर उन्होंने देखा कि वो (फिल्ममेकर) किसी को गाली दे रहे थे। इसके बाद हर्ष वहां से भाग गए। उन्होंने बताया, “जब मैं वापस आया, जिस व्यक्ति ने हमें मिलवाया था, भंसाली ने उन्हें बहुत गाली दी। मैनें कहा कि मैं ऐसी जगह नहीं रह सकता जहां मुझे गाली मिले। मैं वहां से तुरंत निकल गया था।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN