Source :- LIVE HINDUSTAN

एडवाइजरी में कहा गया, ‘जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसक प्रदर्शनों, नागरिक अशांति और आतंकवाद व उग्रवाद का काफी जोखिम है।’ इसमें लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को चेतावनी से बाहर रखा गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों और आतंकवाद का खतरा, कनाडा ने यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी

कनाडा सरकार ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। उसने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा से बचने को कहा है। साथ ही, यह चेतावनी देते हुए कहा कि अटारी-वाघा सीमा फिलहाल बंद है। यह अपडेट पिछले हफ्ते पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद जारी किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया, ‘जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण है। हिंसक प्रदर्शनों, नागरिक अशांति और आतंकवाद व उग्रवाद का काफी जोखिम है।’ इसमें लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को चेतावनी से बाहर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त
ये भी पढ़ें:‘कांग्रेस में हम पूरी तरह फंसे हुए और अलग-थलग थे’, राहुल ने ऐसा क्यों कहा
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा ऐक्शन, अनंतनाग में हिरासत में 175 संदिग्ध

एडवाइजरी में कहा गया, ‘उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें नियमित रूप से होती हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमलों के कारण नागरिकों को भी नुकसान हुआ है। आगे भी किसी भी समय हमले हो सकते हैं। ऐसे में आप खुद को गलत समय पर गलत जगह पा सकते हैं।’ इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है। खासतौर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से अलग करती है।

ट्रैवल एडवाइजरी में क्या कहा गया

कनाडा सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया, ‘नियंत्रण रेखा के पास समय-समय पर गोलाबारी हो रही है। गुजरात, पंजाब और राजस्थान राज्यों में पाकिस्तानी सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि सुरक्षा स्थिति अनिश्चित है।’ इसमें कहा गया कि कनाडाई नागरिकों को भारत में अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। एडवाइजरी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का स्तर अचानक बदल सकता है। दोनों देशों के बीच यात्रा करते समय आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अगर किसी एक देश के अधिकारी को पता चलता है कि आपने हाल ही में दूसरे देश की यात्रा की है, तो आपकी जांच हो सकती है। इसलिए सजग रहने की जरूरत है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN