Source :- BBC INDIA

बालमुकुंद आचार्य

इमेज स्रोत, Pankaj Sharma/ BBC

जयपुर में शनिवार शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर और नारेबाज़ी करते हुए जौहरी बाज़ार की दुकानें बंद कराने का प्रयास किया. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया.

इलाक़े में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

विवाद बढ़ने पर जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक रफ़ीक खान और अमीन कागज़ी भी मौक़े पर पहुंचे.

मंजू शर्मा

इमेज स्रोत, Pankaj Sharma/ BBC

पहलगाम हमले के विरोध में शुक्रवार रात हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाज़ी करते हुए पोस्टर लगाए थे.

घटना का वीडियो सामने आया है और इसमें नज़र आ रहा है कि बालमुकुंद आचार्य जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगा कर नारेबाज़ी कर रहे हैं.

घटना के बाद मुस्लिम पक्ष ने नाराज़गी जाहिर करते हुए विधायक पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.

विधायक अमीन काग़ज़ी का आरोप है कि माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है.

जयपुर पुलिस ने शुक्रवार रात ही विधायक पर एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक वीडियो जारी किया है.

इसमें उन्होंने कहा, “किसी भी व्यक्ति या किसी भी जाति विशेष वर्ग को आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं था. फिर भी किसी ने अफवाह फैला दी कि माहौल खराब करने का प्रयास किया. किसी को दुख पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं है. मैं खेद व्यक्त करता हूं. आपके और हमें इस समय एक साथ होकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े रहना है.”

जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने मीडिया से बातचीत में विधायक बाममुकुंद आचार्य का समर्थन करते हुए कहा, “विधायक ने क्या ग़लती की है और उन पर क्या आरोप है? अगर आतंकवाद के विरोध में हम बोलते हैं और पाकिस्तान के विरोध में हम बोलते हैं तो यह हमारी ग़लती है? जो इस समय में पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें आतंकवादियों से मिल जाना चाहिए और हमारे देश में शांति रहने देनी चाहिए.”

SOURCE : BBC NEWS