Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन अफरीदी: आखिर कैसा था दोनों का 59 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड।

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में यदि देखा जाए तो उसमें तीनों ही फॉर्मेट में किसी एक गेंदबाज का सामना करने से बल्लेबाजों के मन में डर होगा तो वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में बुमराह की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला है जिसमें उनके खिलाफ रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहा है। इसी वजह से उनकी तुलना कई पूर्व दिग्गज गेंदबाजों से भी की जाती है। ऐसे में मौजूदा समय में देखा जाए तो बुमराह के मुकाबले वनडे शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करने वाले अफरीदी नई गेंद से काफी खतरनाक साबित होते हैं, जिसमें वह गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ फेंकने में माहिर हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह और अफरीदी का 59-59 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

बुमराह के मुकाबले अफरीदी ने हासिल किए अधिक विकेट

जसप्रीत बुमराह ने जहां अभी तक वनडे में 89 मैच खेले हैं, तो वहीं शाहीन अफरीदी ने 59 वनडे मैच खेले हैं। ऐसे में दोनों का 59-59 वनडे मैच के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें अफरीदी विकेट लेने के मामले में बुमराह से आगे हैं। जसप्रीत बुमराह ने 59 वनडे मैचों में जहां 22.36 के औसत से 103 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं शाहीन अफरीदी ने 23.14 के औसत से कुल 119 विकेट हासिल किए हैं। शाहीन अफरीदी इस दौरान 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं तो वहीं बुमराह सिर्फ एक बार ही ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं।

शाहीन से बेहतर बुमराह का इकॉनमी रेट

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में आज के दौर में किसी भी गेंदबाज का इकॉनमी रेट भी काफी मायने रखता है जिसमें जसप्रीत बुमराह का शाहीन अफरीदी के मुकाबले 59 वनडे मैचों के बाद इकॉनमी रेट काफी बेहतर था। बुमराह ने जहां 4.53 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे तो वहीं शाहीन अफरीदी का 5.5 का इकॉनमी रेट है। इसके अलावा बुमराह का 59 वनडे मैचों के बाद एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट था, वहीं अफरीदी का 35 रन देकर 6 विकेट है।

ये भी पढ़ें

सिर्फ तीन रन से मिताली राज का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं स्मृति मंधाना, नहीं कर पाईं ये कमाल

शतक जड़कर भारतीय ओपनर्स का कमाल, ODI क्रिकेट में तीसरी बार देखने को मिला ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV