Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE
संजय सिंह

नई दिल्ली:  पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। इस हमले में मारे गए आतंकियों के जनाजे में वहां से बड़े सैन्य अधिकारी शामिल हुए। अब भारत में यह मांग फिर से उठने लगी है कि पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषिक किया जाए। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को केंद्र सरकार से मांग की कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने वाला प्रस्ताव पारित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “संसद का विशेष सत्र बुलाएं‍ और हम पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करेंगे। वे आतंकवादियों को पनाह देते हैं और उनके ठिकाने वहां फलते-फूलते हैं। पूरे देश ने देखा है कि उनके सैन्य अधिकारी आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होते हैं। हम ऐसे देश पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?” सिंह ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना की।

‘आप’ सांसद ने सवाल किया, “हमारी सेना करारा जवाब दे रही थी, लेकिन तभी हमने संघर्ष-विराम की घोषणा कर दी।हम इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? 22 अप्रैल को हमारे लोगों को मारने वाले आतंकवादी कहां हैं?”  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी अपनी चिंता जाहिर की और सवाल पूछा कि क्या न्याय हुआ है।  देश जानना चाहता है-क्या पहलगाम हमले के दोषी आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है? क्या सिंदूर का बदला ले लिया गया है?” 

‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर अपने चुनावी वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनावों के दौरान भाजपा नेतृत्व ने वादा किया था कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने, तो छह महीने के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लिया जाएगा। भारद्वाज ने कहा, “छह महीने बीत चुके हैं और पीओके को वापस लेने के बजाय हमारी सेना को वापस बुला लिया गया है।” 

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS