Source :- NEWSTRACK LIVE

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। यह घटना कोलार क्षेत्र के इनायतपुर गांव में हुई, जब तीन दोस्त चलती कार में रील बनाने की कोशिश कर रहे थे। तेज रफ्तार से चल रही कार का संतुलन बिगड़ने पर वह पुल से नीचे नहर में गिर गई। 

हादसा बुधवार रात हुआ, जब 22 वर्षीय विनीत दाक्षा कार चला रहा था। उसके साथ आगे की सीट पर 25 वर्षीय पलाश गायकवाड़ और पीछे 24 वर्षीय पीयूष गजभिये बैठे थे। बताया जा रहा है कि विनीत एक हाथ से कार चला रहा था और दूसरे हाथ से मोबाइल पर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान, इनायतपुर पुल के संकरे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हवा में उड़ते हुए पेड़ों से टकराकर सीधे केरवा नदी में जा गिरी। पुलिस के अनुसार, हादसे में विनीत और पलाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीयूष गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान विनीत के फोन में चल रही वीडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसे बाद में बंद कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोलार सिक्सलेन रोड इनायतपुर पुल के पास पहुंचकर अचानक संकरी हो जाती है। कजलीखेड़ा से कोलार की ओर जाने वाले पुल पर बाईं लेन बंद है और वहां लंबे समय से केवल बैरिकेड्स लगे हुए हैं। रैलिंग निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। रात के समय सड़क पर रोशनी की कमी भी हादसों को न्योता देती है। पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक विनीत और पलाश दोनों सरकारी कर्मचारी थे। विनीत शाहपुरा का निवासी था, जबकि पलाश कोलार में रहता था। उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। पीयूष, जो इस हादसे में घायल हुआ है, बेंगलुरु में इंजीनियर है।  

हादसे से कुछ देर पहले, तीनों दोस्तों ने अपने परिवार को पार्टी के लिए बाहर जाने की बात कही थी। वे कजलीखेड़ा के पास एक ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे। हादसे से पहले पलाश ने कार के अनियंत्रित होने पर गेट खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज और कार में मिले साक्ष्य से पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से रील बनाने की वजह से हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क और पुल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

SOURCE : NEWSTRACK