Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/aamir_khan_jaane_tu_1746375635502_1746375641673.pngसाल 2008 में इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म जाने तू या जाने ना रिलीज हुई थी। यह फिल्म यंग जनरेशन को काफी पसंद आई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि वो आमिर खान के पास फिल्म के सीक्वल का आइडिया लेकर पहुंचे थे, लेकिन आमिर खान ने सीक्वल बनाने से मना कर दिया था।

साल 2008 में आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म जाने तू या जाने ना रिलीज हुई थी। इस फिल्म से इमरान खान ने डेब्यू किया था। फिल्म को अब्बास टायरवाला ने डायरेक्ट किया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो आमिर खान के पास फिल्म के सीक्वल का आइडिया लेकर पहुंचे थे। लेकिन आमिर खान ने सीक्वल बनाने से तुरंत मना कर दिया था।
आमिर खान टॉकीज नाम के यूट्यूब चैनल पर इमरान खान से खास बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने बताया कि कैसे आमिर खान ने फिल्म के सीक्वल का आइडिया रिजेक्ट कर दिया था।
जब आमिर खान के पास सीक्वल का आइडिया लेकर पहुंचे अब्बास
इमरान खान ने कहा कि कैसे उनके पास लोग आते हैं और फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछते हैं। इसपर डायरेक्टर ने कहा, “ऐसा मेरे डीएम इंस्टाग्राम पर हर रोज होता है। फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों बाद ही मैं आमिर के पास फिल्म के सीक्वल को लेकर गया था- किसी प्वाइंट पर जय और अदिती (इमरान खान और जेनेलिया के किरदार का नाम) की लड़ाई होगी। मैंने उन्हें कहा, सीक्वल वहां से शुरू करेंगे जब जय और अदिती अलग होने की कगार पर होंगे। जय पार्टी में मेघना से मिलेगा और वो शराब के नशे में होगा।”
आमिर ने रिजेक्ट कर दिया था आइडिया
अब्बास ने बताया कि ये आइडिया सुनकर आमिर खान ने उनसे कहा था, “इस फिल्म का फिर कभी जिक्र मत करना अगर आप इस दिशा में जा रहे हैं तो मैं सीक्वल के बारे में कुछ भी नहीं सुनना चाहता।”
इसके बाद इमरान खान और अब्बास ने कॉफी पर जाने तू या जाने ना के रीयूनियन की बात की और फिल्म के सीक्वल के आइडिया को रिजेक्ट कर दिया। अगर फिल्म की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN