Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 19:23 IST

बॉलीवुड का वो हैडंसम हंक जिसने फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से इंडस्ट्री में एंट्री मारी, वो हीरो बनते ही लोगों का हीरो नहीं, पोस्टर बॉय बन गया. माचो लुक्स, दमदार डायलॉग्स और स्टाइल के चलते सबका चहीता बन गया.वो गबरू जव…और पढ़ें

कौन हैं फोटो में नजर आ रहा ये स्टार

हाइलाइट्स

  • धर्मेंद्र को शर्मिला ने डर्टी कहा था.
  • शर्मिला ने क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी की.
  • धर्मेंद्र और शर्मिला ने कई हिट फिल्में दी हैं.

नई दिल्ली. धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है. धर्मेंद्र अपने दौर के चहीते स्टार रहे हैं. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तरस जाया करते थे. हर एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी भी काफी हिट मानी जाती थीं. मुमताज के साथ तो उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर दी हैं.

अपने दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने टॉप स्टार्स के साथ काम किया ही साथ ही बंगाली फिल्मों के जरिए भी छाप छोड़ी. एक एक फिल्में कमाल की हुआ करती थीं.एक बार कपिल शर्मा के शो में उन्होंने अपने को-स्टार धर्मेंद्र को लेकर खुलासा किया कि वह जितने टैलेंटेड थे, उतने ही मजाकिया भी हैं और सेट पर अक्सर गंदे चुटकुले सुनाते थे.

सोनाली बेंद्रे का हीरो, कल्ट बन गया था जिसका ये रोमांटिक गाना, 30 साल की उम्र में दुनिया को कह गया अलविदा

धर्मेंद्र को बताया था डर्टी

बॉलीवुड में ही-मैन, धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा के सबसे हैंडसम पुरुषों में से एक माना जाता है. शोले जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके एक्टर को एक बार शर्मिला टैगोर ने डर्टी जोक सुनाने वाला एक्टर भी कह दिया था.. शर्मिला टैगोर ने गुलमोहर (2023) के साथ अपनी अभिनय वापसी की. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान, शर्मिला ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि वह धर्मेंद्र उस दौर के सबसे स्टाइलिश एक्टर थे. लेकिन वह सेट पर अक्सर डर्टी चुटकुले सुनाते थे. वह बहुत डर्टी थे. उस दौर में मैंने धर्मेंद्र जी, शशि जी और भी कई स्टार के साथ काम किया था.’

धर्मेंद्र को उनके एक्शन और मजबूत स्क्रीन पर्सनालिटी के लिए बॉलीवड का ही-मैन कहा जाता है.

क्रिकेटर को बनाया था हमसफर

शर्मिला टैगोर इडंस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. कई स्टार्स उनकी खुबसूरती पर फिदा थे. लेकिन उन्होंने सब को छोड़ क्रिकेटर मंसूर अली खान जो सैफ अली खान के पिता थे, उनसे शादी रचाई थी. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. इस की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. यह दिल्ली में मैच के बाद की पार्टी थी, जहां शर्मिला मैच देखने गई थीं. उन्होंने बताया था कि उस समय उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा नोलेज नहीं थी. इसी तरह मंसूर अली खान ने भी उनकी कई फिल्में नहीं देखी थीं.दोनों के प्यार के कई किस्से आज भी सुनाए जाते हैं.

बता दें कि बता दें कि यूं तो शर्मिला टैगोर ने जितेंद्र के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिल्म जितेंद्र के साथ फिल्म मेरे हमसफर में उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, जिसने मुमताज के हीरो को कहा डर्टी

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18