Source :- NEWSTRACK LIVE
नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार इन दिनों अपनी दो योजनाओं – ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ का जमकर प्रचार कर रही है। विधानसभा चुनावों से पहले इन योजनाओं के नाम पर अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर लोगों से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। लेकिन अब खुद दिल्ली सरकार के दो विभागों – महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग – ने इन योजनाओं को फर्जी करार दिया है।
In a public notice, the Women and Child Development Department, Delhi Government has said that it received information through media reports and social media posts that a political party is claiming to give Rs 2100 per month to the women of Delhi under the ‘Mukhyamantri Mahila… pic.twitter.com/HLG4JMqY7s
— ANI (@ANI) December 25, 2024
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ नामक कोई योजना सरकार की ओर से अधिसूचित नहीं की गई है। इस योजना के नाम पर 2100 रुपये प्रतिमाह देने का दावा पूरी तरह झूठा है। विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि इस योजना के नाम पर चल रहे रजिस्ट्रेशन अभियान धोखाधड़ी हैं।
नोटिस में यह भी कहा गया कि अगर भविष्य में कोई ऐसी योजना आती है तो उसके लिए आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा। तब तक के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता, वोटर आईडी और फोन नंबर साझा करने से बचें। विभाग ने चेताया कि इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल साइबर अपराधी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी ‘संजीवनी योजना’ को धोखाधड़ी बताया है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त इलाज देने का दावा किया गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में ही नहीं है। विभाग ने बताया कि कुछ अवैध तत्व इस योजना के नाम पर पंजीकरण अभियान चला रहे हैं और लोगों से आधार कार्ड, बैंक खाता जैसे निजी विवरण माँग रहे हैं। साथ ही नकली स्वास्थ्य योजना कार्ड भी बांटे जा रहे हैं। जनता को इस योजना से दूर रहने और अपनी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई है।
इन खुलासों के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भाजपा ने इन योजनाओं को लेकर AAP सरकार पर हमला बोला है। भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए जनता को झूठे सपने दिखा रही है और फर्जी योजनाओं का प्रचार कर रही है। भाजपा ने सवाल उठाया कि अगर ये योजनाएँ असली हैं, तो दिल्ली सरकार के विभाग इन्हें फर्जी क्यों बता रहे हैं?
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं।
अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है
उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी
आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूँगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
वहीं, AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग (BJP) बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएँगी।’
केजरीवाल का कहना है कि ये योजनाएँ जनता की भलाई के लिए बनाई गई हैं, लेकिन विपक्ष इन्हें बदनाम कर रहा है। वहीं, जनता अब सवाल पूछ रही है कि अगर ये योजनाएँ असली हैं, तो दिल्ली सरकार के विभाग इन्हें फर्जी क्यों बता रहे हैं? आखिर दिल्ली में चल क्या रहा है? AAP सरकार की योजनाएँ असली हैं या फिर जनता के साथ फ्रॉड हो रहा है?
दिल्ली के लोग अब इस उलझन में हैं कि वे किस पर भरोसा करें। जहाँ एक तरफ AAP नेता योजनाओं को लेकर प्रचार कर रहे हैं, खुद केजरीवाल घर-घर जाकर पंजीकरण करवा रहे हैं, वहीं दिल्ली के ही सरकारी विभाग इन्हें नकार रहे हैं। यह स्थिति न केवल जनता को भ्रमित कर रही है, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गर्मा रही है। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर ये योजनाएँ झूठी हैं तो AAP सरकार को इसके लिए जनता से माफी माँगनी चाहिए और यदि ये योजनाएँ असली हैं तो सरकार को स्पष्ट दस्तावेजों के साथ प्रमाण देना चाहिए। फिलहाल दिल्ली में इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है और जनता असमंजस में है।
SOURCE : NEWSTRACK