Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ब्लेसिंग मुजरबानी

दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि वे सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का हिस्सा बनें। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी अपना अपना नॉमिनेशन देते हैं, लेकिन वे कुछ ही भाग्यशाली खिलाड़ी होते हैं, जिन्हें यहां खेलने का मौका मिलता है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम शामिल होने जा रहा है, वे हैं ब्लेसिंग मुजरबानी। वे पहली बार आईपीएल में नजर आएंगे, यानी अगर वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने तो ये उनका डेब्यू होगा। 

आरसीबी के स्क्वाड में शामिल हुए ब्लेसिंग मुजरबानी

ब्लेसिंग मुजरबानी को आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पाले में शामिल किया है। उन्हें लुंगी एंगिडी की जगह टीम में लिया गया है, वे अभी तक तो आईपीएल खेल रहे थे, लेकिन अब वे नहीं आ पाएंगे। दरअसल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा, इसके लिए लुंगी एंगिडी को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वे अब आईपीएल आगे नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है, यानी लुंगी को देर तक रुकना पड़ता। जब वे नहीं आए तो उनकी जगह आरसीबी ने ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। 

आईपीएल खेलने वाले जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी हैं ब्लेसिंग मुजरबानी

ब्लेसिंग मुजरबानी जिम्बाब्वे के पांचवें खिलाड़ी होंगे, जो इस प्रतिष्ठि टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, रे प्राइस और टेटेंडा टेबू शामिल हैं। हालांकि सिकंदर रजा को छोड़ दिया जाए तो बाकी कोई भी खिलाड़ी अपनी छाप इस बड़ी लीग में नहीं छोड़ पाए हैं। यही वजह है कि इस बार जब आईपीएल के लिए नीलामी हो रही थी कि जिम्बाब्वे के कई खिलाड़ियों के नाम आए थे, लेकिन किसी भी टीम ने इनमें दिलचस्पी नहीं ​दिखाई। अब जब सीजन खत्म होने को है, तब रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्लेसिंग मुजरबानी की एंट्री हो रही है, अब देखना होगा कि क्या आरसीबी की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाती है। 

टी20 क्रिकेट में कमाल के आंकड़े

ब्लेसिंग मुजरबानी भले ही पहली बार आईपीएल खेल रहे हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वे अपनी गेंदबाजी से काफी पहचान बना चुके हैं। अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर ब्लेसिंग मुजरबानी 78 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43 रन भी बनाए हैं। वे दुनियाभर की बाकी लीग में हिस्सेदारी करते रहे हैं, जहां ठीकठाक प्रदर्शन उनका रहा है, यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हें अपने पाले में शामिल करने का फैसला किया है। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV