Source :- LIVE HINDUSTAN
रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को रीब्रैंड कर दिया है। अब इसका नाम JioHome हो गया है। जियो होम सर्विस में कंपनी जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर ऑफर कर रही है। कंपनी अभी भी नए यूजर्स को 50 दिन के लिए जियो होम सर्विस फ्री दे रही है।

रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को रीब्रैंड कर दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम अब JioHome कर दिया है। जियो होम सर्विस में कंपनी जियो फाइबर (JioFiber) और जियो एयर फाइबर (JioFiber) ऑफर कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार इन सर्विस में ऑफर किए जा रहे प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी अभी भी नए यूजर्स को 50 दिन के लिए जियो होम सर्विस फ्री दे रही है। यूजर कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगइन करके नए कनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
जियो सेट-टॉप बॉक्स फ्री
जियो होम के कई प्लान्स में यूजर्स को जियो सेट-टॉप बॉक्स फ्री दिया जा रहा है। इस सेट-टॉप-बॉक्स के जरिए यूजर ऑन-डिमांड अपने पसंदीदा ओटीटी कॉन्टेंट को देख सकते हैं। जियो के ये प्लान कई सारे ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जियो यूजर्स को एंटरप्राइज प्लान्स भी ऑउर कर रहा है। साथ ही कंपनी कस्टम नीड्स वाले बिजनेस को लीज्ड लाइन सर्विस भी दे रही है। कंपनी 5G के जरिए उन जगहों पर भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (Jio AirFiber) ऑफर कर सकता है, जहां फाइबर मौजूद नहीं है।
जियो होम के तीन जबर्दस्त वेलकम प्लान
कंपनी की वेबसाइट पर जियोहोम सेक्शन में तीन वेलकम प्लान लिस्ट हैं। हालांकि, ये प्लान पहले से मौजूद हैं, लेकिन आइए आपको इनने बेनिफिट्स के बारे में एक बार फिर से बता देते हैं।
2222 रुपये वाला प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 30Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान में आपको 90 दिन के लिए 100जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। यह प्लान जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत 11 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। साथ ही इसमें 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।
3333 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। जियो का यह प्लान भी अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। प्लान में कंपनी 90 दिन के लिए 150जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री दे रही है। तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ 11 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। प्लान फ्री कॉलिंग भी ऑफर करता है।
4444 रुपये वाला प्लान
तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी 100Mbps की इंटरनेट स्पीड दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें कंपनी 90 दिन के लिए 200जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। प्लान में आपको 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक) औक जियो हॉटस्टार के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN