Source :- NEWS18
Last Updated:May 01, 2025, 15:35 IST
मौसमी चटर्जी ने बहुत छोटी उम्र में करियर की शुरुआत की थी. जिस वक्त शादी के बाद करियर खत्म हो जाता था, उस दौर में वह शादी के बाद लीड हीरोइन बनी थीं. जितेंद्र के साथ तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.लेक…और पढ़ें
ये एक्ट्रेस अपनी शर्तों पर काम किया करती थीं.
हाइलाइट्स
- मौसमी चटर्जी ने शादी के बाद भी लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया.
- शशि कपूर को अंकल कहकर बुलाती थीं मौसमी चटर्जी.
- जितेंद्र के साथ मौसमी चटर्जी की जोड़ी हिट मानी जाती थी.
नई दिल्ली. मौसमी चटर्जी और जितेंद्र की जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी.दोनों कई शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. मौसमी उस दौर की वो एक्ट्रेस थीं,जो अपनी शर्तों पर काम किया करती थीं. अपने करियर में उन्होंने तकरीबन हर एक्टर के साथ काम किया था.शशि कपूर को तो वह अंकल कहकर पुकारा करती थीं.
मौसमी चटर्जी ने साल 1970 और 80 के दशक में धमाल मचा रखा था. उस दौर में वह सभी टॉप एक्ट्रेसेस को टक्कर दिया करती थीं. उनका शुरुआती करियर संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा और अभिनय कौशल के बल पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.जितेंद्र के साथ तो उनकी जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी. एक्ट्रेस की मुस्कान पर उस वक्त लोग फिदा हो जाया करते थे. लेकिन वह खुद विनोद खन्ना के लुक की दीवानी थीं.
शादी के बाद बनी थी लीड एक्ट्रेस
मौसमी चटर्जी ने बालिका वधु फिल्म में काम किया तो वह बहुत छोटी थीं. इसके बाद उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन शादी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के घर में होने की वजह से वह शादी के बाद भी एक्टिंग की दुनिया में आईं. इतना ही नहीं वह शादी के बाद लीड एक्ट्रेस भी बनी. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. जब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कियाय उस समय उनकी उम्र कम थी, उस वक्त तक कई ऐसे स्टार थे, जो उनसे पहले ही इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमा चुके थे.
शशि कपूर को कहती थीं अंकल
मौसमी चटर्जी ने कपिल शर्मा के शो में खुलासा किया था कि वह शशि कपूर को अंकल कहकर बुलाती थीं. इसका एक कारण था कि उनकी शादी के बाद वह जब इडंस्ट्री में आईं तो तकरीबन उनके ज्यादातर हीरो पहले ही अपनी जगह बना चुके थे और उनसे बड़े भी थे. शशि कपूर भी उन्हीं में से एक थे. शशि कपूर पहले से इंडस्ट्री में स्थापित अभिनेता थे. जब मौसमी ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा, तो शशि कपूर उनके लिए उम्र में बड़े और सम्माननीय व्यक्ति थे. इस वजह से वे उन्हें अंकल बुलाती थीं.
बता दें कि मौसमी ने बताया था कि फिल्म नैना में जब उन्होंने शशि कपूर के साथ काम किया था, तो फिल्म में एक रोमांटिक गाना शूट किया जाना था. इस गाने की शूटिंग से पहले ही शशि ने उन्हें बुलाकर कहा था कि गाना रोमांटिक है, तो तुम मुझे वहां सेट पर अंकल नहीं बुलाना, शशि जी बोलिए या शशि बाबा बोलिए. फिर मैंने कहा था कि शशि जी बोलती हूं. बाद में फिर हमने फिल्मों में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक भूमिकाएं निभानी पड़ी थीं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18