Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 19, 2025, 18:11 IST

सामंथा ने शनिवार को फिल्म निर्माता राज निदिमोरू के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर का दौरा किया. उनकी दिव्य यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

हाइलाइट्स

  • सामंथा ने राज निदिमोरू के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर का दौरा किया
  • उनके मंदिर दौरे के वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए
  • दोनों अपनी यात्रा के दौरान पारंपरिक पोशाक में देखे गए

नई दिल्लीः अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे अभिनय के अलावा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों का अटेंशन लेती हैं. पिछले दिनों उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वे किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और ये बातें उस वक्त ज्यादा फैली थीं, जब उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपला से दूसरी शादी की थी. दिलचस्प बात ये है कि जिस शख्स के साथ सामंथा की रिलेशनशिप के चर्चे थे, उन्हीं के साथ वे हाल ही में एक मंदिर में दिखी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा ने शनिवार (19 अप्रैल) को आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर का दौरा किया. उनके साथ फिल्म निर्माता राज निदिमोरू भी थे. उनके दौरे के वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें दोनों पारंपरिक परिधानों में मंदिर परिसर में दिखाई दे रहे हैं. 19 अप्रैल को, ‘कुशी’ अभिनेत्री को ट्रेडिशनल रूप में राज निदिमोरू के साथ देखा गया और इस मोमेंट को पपराजी द्वारा साझा किया गया. एक क्लिप में, दोनों को एक साथ मंदिर में प्रवेश करते देखा जा सकता है, जबकि सामंथा किसी का इंतजार करते हुए रुकी हुई हैं. एक अलग वीडियो में सामंथा को कई अन्य लोगों के साथ मंदिर में एंट्री करते हुए दिखाया गया.

हालांकि न तो सामंथा और न ही राज निदिमोरू ने अपनी डेटिंग अफवाहों के बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन उनके प्रशंसक लंबे समय से अटकलें लगा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू के बीच डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है. उनका रिश्ता अभी भी स्पष्ट नहीं है, और यह केवल वक्त ही बताएगा कि क्या उनके बीच क्या है. वैसे अक्सर सामंथा अक्सर दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाती हैं.

अभिनेत्री पहले ही निर्देशक के साथ दो प्रोजेक्ट – ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (2024), और ‘द फैमिली मैन 2’ (2021) पर काम कर चुकी हैं. उनकी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज, जिसका शीर्षक ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ है, भी निर्देशक के साथ है. सामंथा को आखिरी बार सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी थे.

homeentertainment

जिस शख्स के संग सामंथा के अफेयर की चर्चा, उसी के साथ तिरुपति बालाजी पहुंची

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18