Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : BCCI WOMEN TWITTER
भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana Captaincy: भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 304 रनों से हरा दिया। मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 435 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शतक लगाए। मंधाना ने महज 70 गेंदों में रिकॉर्ड शतक बनाया। लेकिन जीत के बाद भी उन्होंने बताया है कि भारत को कहां सुधार करने की जरूरत है। 

फील्डिंग में करना होगा सुधार: मंधाना

कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि अगस्त सितंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। बहुत सारी चीजें हैं। हम इस जीत का मजा लेना चाहते हैं लेकिन विश्व कप की तैयारियों पर भी नजर है। हमें फील्डिंग और विकेट के बीच दौड़ पर काम करना होगा। 50 ओवरों के क्रिकेट में यह काफी अहम है। इन दोनों पर काम करने पर हम कुछ खास कर सकते हैं।

भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा कि आक्रामक खेलने का ही प्लान बनाया था। मैं सोच रही थी कि बहुत मैचों में इस तरह खुलकर खेलने का मौका नहीं मिलता है लिहाजा मैने कुछ शॉट्स आजमाए। कई बार नतीजा अनुकूल रहता है तो कई बार नहीं। आज रिजल्ट फेवर में था। मुझे खुशी है कि सभी को प्रैक्टिस मिल गई। जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, प्रतिका रावल और रिचा घोष के लिए मैं बहुत खुश हूं।  

प्रतिका रावल ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रतिका रावल ने कमाल का प्रदर्शन किया और वह टीम के लिए सबसे बड़ी मैच विनर उभरीं। उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक सहित कुल 310 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा तीसरे मैच में उन्होंने 154 रनों की पारी खेली, जो उनका वनडे करियर में पहला शतक था। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि कब हेलमेट को चूमने का मौका मिलेगा। मैं उसकी कल्पना कर रही थी और वही करना चाहती थी। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, टूर्नामेंट से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका

फैंस के लिए खुशखबरी, इतने कम रुपए में ही देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच; टिकट प्राइस आए सामने

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV