Source :- LIVE HINDUSTAN

कंपनी के पास रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, आतिथ्य और इंजीनियरिंग एवं निर्माण में विविध परिसंपत्तियां हैं।

Jaiprakash Associates Share: जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। फिलहाल बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी ट्रेडिंग बंद है। कंपनी के शेयर में अंतिम बार 12 मई को कारोबार हुआ था। इस दिन इसमें 5% की गिरावट थी और यह 3.06 रुपये पर आ गया था। दिवालियेपन के रास्ते से जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की होड़ अपने फाइल फेज में पहुंच गई है, जिसके लिए अंतिम बोलियां जून की शुरुआत में आनी हैं। कर्ज में डूबी इस कंपनी के लिए 9 जून तक अंतिम बोलियां आमंत्रित की हैं।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्स के हवाले से बताया है कि कंपनी 9 जून तक अंतिम बोलियां आमंत्रित की हैं। दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) का अधिग्रहण करने के लिए कुल 26 दावेदारों ने रुचि पत्र (ईओआई) प्रस्तुत किए थे, जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, वेदांता समूह, डालमिया सीमेंट और अन्य शामिल हैं। इन 26 दावेदारों में से एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड का नाम कंपनी द्वारा जारी प्रोविजनल सेटलमेंट अप्लीकेंट की अंतिम सूची में शामिल नहीं था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, क्रैश हुए ये शेयर
ये भी पढ़ें:भारत की फैक्ट्रियों पर मंडरा रहा ट्रंप का साया! यूएस और चीन ने मिलकर खेला दांव?

यहां 25 संभावित समाधान आवेदकों की पूरी सूची दी गई है:

1. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

2. ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

3. विनरो कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड और पारख एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का कंसोर्टियम

4. डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड

5. डिकी एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड

6. जीएमआर बिजनेस एंड कंसल्टेंसी एलएलपी

7. इंडिया ऑपर्च्युनिटीज XII इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ओकट्री)

8. जे.सी. फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड

9. जैथरी थर्मल पावर प्राइवेट लिमिटेड

10. जैक्सन लिमिटेड

11. जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड

12. जिंदल इंडिया पावर लिमिटेड (पूर्व में जिंदल इंडिया थर्मल पावर लिमिटेड)

13. जिंदल पावर लिमिटेड

14. कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड

15. ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड

16. ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड

17. पश्चिम सागर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड

18. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड

19. पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड

20. रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड

21. शेरिशा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

22. सिग्मा कॉर्पोरेशन (इंडिया) लिमिटेड

23. टोरेंट पावर लिमिटेड

24. वेदांता लिमिटेड

25. विनचैन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड

बता दें कि जेपी समूह की प्रमुख इकाई जयप्रकाश एसोसिएट्स के पास रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, आतिथ्य और इंजीनियरिंग एवं निर्माण में विविध परिसंपत्तियां हैं। हालांकि, वित्तीय संकट ने समूह को परेशान कर रखा है, लेनदारों ने IBC के तहत कुल ₹57,185 करोड़ का दावा किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN