Source :- KHABAR INDIATV
ऐश्वर्या राय
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बन गए हैं और गुरुवार को सेना ने पाकिस्तान के 2 फाइटर जहाजों को राजस्थान के जैसलमेर में तबाह कर दिए हैं। पाकिस्तान लगातार हमला कर रहा है और भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन उड़ाने वाले फौजी को भी गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान का जैसलमेर एक पर्यटन स्थल है और पाकिस्तान की सीमा से काफी करीब पड़ता है। यहां लोग घूमने आते हैं और कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है। साल 1999 में आई ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग भी यहां हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
ऐश्वर्या के साथ हिट थी सलमान की जोड़ी
बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म हम दिल दे चुके सनम एक बेहद पॉपुलर फिल्म है। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की शूटिंग भी राजस्थान के खूबसूरत जैसलमेर में हुई थी। फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान के साथ जोहरा सहगल जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म का म्यूजिक इस्माइल दरबार ने दिया था और इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे।
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म कमाई के मामले में भी शानदार रही थी और हिट का खिताब हासिल करने में सफल रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 16 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 51 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी भी सुपरहिट रही थी। फिल्म के गाने भी खूब हिट रहे थे और लोगों की पसंदीदा लिस्ट में आज तक जुड़े हुए हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV