Source :- LIVE HINDUSTAN
डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया कि अगर कनाडा व्यापार घाटे और सीमा सुरक्षा के मुद्दों को हल नहीं कर सकता, तो वह अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। ट्रूडो इसके गवर्नर हो सकते हैं। इसके बाद ट्रंप ने इस विचार को कई बार दोहराया।

कनाडा के संघीय चुनाव के लिए मतदान सोमवार को शुरू हुआ। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी धमकी दोहराई। लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ट्रंप का जवाब भी दिया है। 60 वर्षीय नेता ने कहा, ‘यह कनाडा है। यहां क्या होगा, यह हम तय करते हैं। आइए, हम एकजुट और मजबूत रहें, कनाडा स्ट्रॉन्ग।’ मालूम हो कि ट्रंप की टैरिफ और विलय की धमकियों का विरोध करने से उनकी चुनावी मुहिम को गति मिली है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि कनाडा अमेरिका का प्रिय 51वां राज्य बन सकता है। और यह होना ही था!’ इस पोस्ट पर मार्क कार्नी के प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पॉइलिव्रे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप हमारे चुनाव से दूर रहें। कनाडा का भविष्य केवल कनाडाई लोग मतपेटी में तय करेंगे। कनाडा हमेशा गर्व, संप्रभु और स्वतंत्र रहेगा। हम कभी भी 51वां राज्य नहीं बनेंगे।’
मार्क कार्नी की चुनावी मुहिम को कैसे मिला बल
राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों ने पीएम मार्क कार्नी की चुनावी मुहिम को बल दिया। खासकर, जब उनके पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में लिबरल्स 2024 के अंत में हार की ओर बढ़ रहे थे। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात पहली बार 29 नवंबर 2024 को कही, जब वह फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मिले थे। यह बयान मजाक के रूप में शुरू हुआ, जब ट्रूडो ने ट्रंप के प्रस्तावित 25% टैरिफ से कनाडाई अर्थव्यवस्था को नुकसान की चिंता जताई।
ट्रंप ने पहले भी दिया कनाडा पर ऐसा बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब दिया कि अगर कनाडा व्यापार घाटे और सीमा सुरक्षा के मुद्दों को हल नहीं कर सकता, तो वह अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। ट्रूडो इसके गवर्नर हो सकते हैं। इसके बाद ट्रंप ने इस विचार को कई बार दोहराया, जिसमें 18 दिसंबर 2024 को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट और 10 फरवरी 2025 को सुपर बाउल इंटरव्यू शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि कई कनाडाई इस विचार का समर्थन करते हैं, क्योंकि इससे करों में कमी और सैन्य सुरक्षा मिलेगी। हालांकि, कनाडा में इस बयान को अपमानजनक माना गया और ट्रूडो ने इसे गंभीरता से लेते हुए कनाडा की संप्रभुता की रक्षा की बात कही। ट्रंप का यह बयान व्यापार घाटे और सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जाता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN