Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। आरसीबी को अभी लीग स्टेज में 2 और मैच खेलने हैं, जिसके बाद तय होगा कि प्लेऑफ में उनकी भिड़ंत किस टीम से होगी। वहीं इसी बीच आरसीबी के लिए प्लेऑफ मैचों से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसमें उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जो अनफिट होने की वजह से बाहर हो गए थे उनकी प्लेऑफ मैचों में वापसी देखने को मिल सकती है।

हेजलवुड ने शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसके बाद तीन मई को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से वह बाहर हो गए थे, जिसमें उनके कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट के बारे में पता चला था। 9 मई को जब आईपीएल सस्पेंड हुए तो हेजलवुड वापस अपने घर लौट गए थे और फिर 17 मई को फिर से सीजन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक वह वापस टीम के साथ जुड़े नहीं हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार हेजलवुड जो अभी रिहैब के प्रोसेस से गुजर रहे हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है और वह प्लेऑफ मैचों के लिए आरसीबी की स्क्वाड से जुड़ सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।

आईपीएल 2025 का सीजन हेजलवुड के लिए रहा काफी शानदार

आरसीबी की तरफ से आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रहे जोश हेजलवुड का प्रदर्शन गेंद के साथ काफी शानदार देखने को मिला, जिसमें उन्होंने चोटिल होने से पहले तक कुल 10 मुकाबले खेले थे और इसमें वह 17.27 के औसत से 18 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। हेजलवुड अभी पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें यदि वह प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वापस लौटते हैं तो उनके पास नंबर की पोजीशन पर भी पहुंचने का मौका होगा, जिसपर अभी प्रसिद्ध कृष्णा काबिज हैं, जिन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए इस सीजन अभी तक कुल 21 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, 14 साल बाद टूटा ये महाकीर्तिमान

अंग्रेजों ने तो जिम्बाब्वे को रौंद के रख दिया, पहले ही दिन दोहरा दिया ये ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV