Source :- Khabar Indiatv

Image Source : AP/PTI
पीएम मोदी ने जो बाइडेन के लिए किया ट्वीट।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को घातक स्तर का कैंसर हुआ है। जो बाइडेन के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बाइडन ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित हैं। जो बाइडेन 82 साल के हैं और उन्हें मूत्राशय संबंधी परेशानी हो रही थी। इसके बाद की गई जांच में उनके प्रोस्टेट में एक गांठ पाया गया है। इसके बाद शुक्रवार को उनके प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। दुनियाभर के नेता जो बाइडेन के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो बाइडेन के लिए X पर संदेश साझा किया है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सामने आने के बाद पीएम मोदी ने उनके लिए ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा- “जो बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर काफी चिंतित हूं। हम उनके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी संवेदनाएँ डॉ. जिल बाइडेन (जो बाइडेन की पत्नी) और उनके परिवार के साथ हैं।”

हड्डियों में फैला कैंसर

जो बाइडेन की स्वास्थ्य रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कैंसर की कोशिकाएं उनकी हड्डियों तक फैल गई है। बाइडेन के कार्यालय के मुताबिक, ये बीमारी का अधिक गंभीर रूप है। प्रोस्टेट कैंसर को ‘ग्लीसन स्कोर’ में मापा जाता है। इसे 1 से 10 के पैमाने पर रखा जाता है। ग्लीसन स्कोर इस बात को मापता है कि कैंसरग्रस्त कोशिकाएँ सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कैसी दिखती हैं। जो बाइडेन का स्कोर 9 मिला है 

अन्य नेताओं ने क्या कहा?

जो बाइडेन को कैंसर होने की जानकारी सामने आने के बाद कई नेताओं ने उनके लिए संदेश भेजे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “जो बाइडेन को कैंसर की खबर से दुख हुआ है और हम जो के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” कमला हैरिस ने लिखा- “जो को इस समय अपने परिवार के प्रार्थनाओं में रख रही हूं। जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह इस चुनौती का सामना ताकत और आशा से करेंगे।”

ये भी पढ़ें- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ घातक ‘प्रोस्टेट कैंसर’, हड्डी तक फैली बीमारी

“वह योद्धा हैं”, जो बाइडेन के कैंसर से पीड़ित होने पर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS