Source :- LIVE HINDUSTAN

Side Effects of applying perfume: कई लोगों के लिए परफ्यूम की सुगंध सूजन के लक्षण पैदा करके गंभीर सिरदर्द और स्किन इन्फेक्शन का खतरा पैदा करने का काम करती है। हार्वर्ड हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार, दस में से लगभग एक व्यक्ति को परफ्यूम में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो सकती है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on

पसीने की बदबू से छुटकारे के साथ एक फ्रेश फील लेने के लिए, ज्यादातर लोग परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपके तन और मन को महकाने वाला परफ्यूम, कई बार आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा भी पैदा कर सकता है। जी हां, विशेषज्ञों के अनुसार परफ्यूम को बनाने के साथ उसकी खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए कंपनियां कई तरह के रसायनों का प्रयोग करती हैं। जिनके संपर्क में आने से व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं घेर सकती हैं।

किन बीमारियों का खतरा बढ़ाता है परफ्यूम

परफ्यूम में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों से हार्मोनल असंतुलन और स्किन एलर्जी का होना सामान्य बात है। इन रसायनों के संपर्क में आते ही त्वचा में जलन, चकत्ते, बांझपन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ सकता है। कुछ लोगों में परफ्यूम एलर्जी का भी कारण बनता है। ऐसे लोगों के लिए परफ्यूम की गंध सूजन के लक्षण पैदा करके गंभीर सिरदर्द और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी पैदा करती है। बता दें, हार्वर्ड हेल्थ की एक स्टडी के अनुसार, दस में से लगभग एक व्यक्ति को परफ्यूम में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो सकती है।

शरीर के किन हिस्सों पर नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम

परफ्यूम को अंडरआर्म्स में लगाने से बचना चाह‍िए। ऐसा करने से वहां की त्‍वचा में जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है।

-प्राइवेट पार्ट के आसपास भी परफ्यूम लगाने से बचना चाह‍िए। ऐसा करने से त्वचा में जलन और संक्रमण की समस्‍या हो सकती है।

-चोट या घाव के आसपास भी परफ्यूम लगाने से बचना चाह‍िए। इससे जलन और दर्द महसूस हो सकता है।

-अगर आपकी त्‍वचा सेंस‍िट‍िव है तो आपको पेट और नाभ‍ि के आसपास की त्‍वचा पर भी परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से त्वचा में जलन हो सकती है।

-मुंह और नाक के आसपास परफ्यूम लगाने से बचना चाह‍िए। ऐसा ना करने से हान‍िकारक केम‍िकल्‍स शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें:इस विटामिन की कमी से धूप में लाल हो जाते हैं गाल, ये है डॉक्टर की सलाह

SOURCE : LIVE HINDUSTAN