Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
पाकिस्तानी एम्बेसी में केक ले जाने वाले शख्स से मिली ज्योति मल्होत्रा।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। वहीं भारत में भी कई पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पुलिस ने पाकिस्तान के साथ मिलकर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं अब गिरफ्तारी के बाद से ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के साथ जुड़े कई लिंक सामने आ रहे हैं। अब एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। 

पाकिस्तान में हुई थी मुलाकात

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक शख्स को पाकिस्तानी एंबेसी में केक ले जाते हुए पकड़ा गया था। उस समय जब उससे केक ले जाने के बारे में पूछा गया तो बिना कोई जवाब दिए वह शख्स एम्बेसी के अंदर चला गया। वहीं अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें गिफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को उसी शख्स के साथ देखा जा सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि जब ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में गई थी, तब ज्योति ने उस पार्टी का एक वीडियो बनाया था। उसी पार्टी में ज्योति इस केक वाले शख्स से भी मुलाकात की थी।

पाकिस्तान में पार्टी के दौरान की तस्वीर।

Image Source : INDIA TV

पाकिस्तान में पार्टी के दौरान की तस्वीर।

केक ले जाने का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली स्थित पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई थी। यहां एक शख्स को केक लाते हुए देखा गया। मीडिया ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बोला। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें शख्स को अपने हाथ में केक लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। वहां पर मौजूद पत्रकारों ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है। लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में एम्बेसी के अंदर चला गया।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS