Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/Kajal_jhanak_may_23_1748100298257_1748100301227.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। लीप से सीरियल की स्टोरीलाइन बदलनी वाली है, लेकिन झनक के फैंस सीरियल से कुछ खुश नहीं हैं। अब काजल पिसाल ने इस बारे में बात की है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। अनिरुद्ध और झनक के फैंस इस बात से दुखी हैं कि लीप से पहले झनक और अनिरुद्ध के रिश्ते को हैप्पी एंडिंग नहीं मिलेगी। इस बात से फैंस काफी नाराज है और शो को ट्रोल कर रहे हैं। अब शो में अनिरुद्ध की मां का किरदार निभाने वाली काजल पिसाल ने सीरियल को मिल रहे हेट को लेकर रिएक्ट किया है। काजल ने कहा कि ट्रोल्स हमेशा ही हमें कुछ ना कुछ कहते रहते हैं, लेकिन जरूरी है कि जर्नी चलता रहे।
ट्रोल्स को काजल ने दिया जवाब
जूम से खास बातचीत में काजल ने कहा, “फैंस ने हमेशा हमारे शो को ट्रोल किया है, चाहे वह आज के प्रोमो के बारे में हो, पहले एपिसोड के बारे में हो या जब से हमने शुरुआत की है। लेकिन मुझे लगता है कि जर्नी जारी रहनी चाहिए। अगर कहानी आगे नहीं बढ़ती है, तो लोग बस यही कहेंगे कि कुछ नहीं हो रहा है और सब कुछ वैसा ही है। इसलिए, कहानी को जारी रखने के लिए, आपको हमेशा कुछ न कुछ करना पड़ता है।”
लीप के बाद रिलेट करेंगे लोग
काजल ने आगे कहा, “ये नया जनरेशन लीप है जो झनक में आ रहा है, और मुझे यकीन है कि लोगों को अबतक हमारे शो से प्यार हो गया होगा, चाहे अच्छा हो या बुरा। आप इसे पसंद कर सकते हैं, नफरत कर सकते हैं, लेकिन आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। आप हमें गाली दे सकते हैं या जो कहना चाहें वो कह सकते हैं, लेकिन आप हमें नजरअंदाज नहीं कर सकते। मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी और जब और लोग जुडेंगे तो वो लोग रिलेट करने लगेंगे।”
‘हम बस किरदार हैं…’
काजल ने आगे कहा, “शो का अंत राइटर्स के हाथ हैं। अगर झनक और अनि अभी तक एक नहीं हुए हैं, राइटर्स के अपने रीजन होंगे। हम हमेशा सोचते हैं कि चीजें कैसी होनी चाहिए, लेकिन स्टोरी राइटर्स और प्रोड्यूसर्स की होती है। हम बस किरदार हैं। हमें स्क्रिप्ट मिलती है और हम परफॉर्म करते हैं। चाहे मैं कितना भी कहूं कि मुझे ये चाहिए, वो चाहिए, वो तभी होगा जब मैं खुद शो प्रोड्यूस करूं या लिखूं। अगर किरदारों को साथ आना होता, तो वो अबतक हो चुका होता।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN