Source :- NEWS18
Last Updated:May 14, 2025, 17:54 IST
तापसी पन्नू ने हाल ही में कुछ जरूरतमंद लोगों को वाटर कूलर और फैन बांटे थे. और अब उन्होंने गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए वाटर कूलिंग जग बाटें हैं और उन्होंने वीडियो शेयर लोगों से भी अपील की है कि वे आगे आकर अपना…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गरीब लोगों के लिए मशहूर अभिनेत्री की दरियादिली
- गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए काम में जुटी अभिनेत्री
- जरूरत मंदों को बांटे कूलर, पंखे और वाटर कूलिंग जग
नई दिल्लीः भारत के कई राज्यों में लगातार गर्मी का ताममान बढ़ता ही रहा है और ऐसे में तमाम लोग ऐसे हैं जो राहगीरों के लिए प्यायू लगवाते हैं तो कुछ शर्बत भी बांटते हैं. वहीं भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी गर्मी से राहत देने के लिए कुछ लोगों को अपनी सेवाएं दी हैं. बता दें कि मायानगरी यानी मुंबई में खूब गर्मी पड़ रही है और तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. ऐसे में अभिनेत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति दरियादिली दिखाई है और उन्हें कुछ राहत सामग्री दी है.
दरअसल, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने गर्मी से निपटने के लिए झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को वाटर कूलिंग जग बांटे हैं. साथ ही हेमकुंट फाउंडेशन के साथ आगे आई अभिनेत्री ने देशवासियों से भी खास अपील की है. सोशल वर्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली अभिनेत्री ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वो हेमकुंट फाउंडेशन के सदस्यों के साथ एक बस्ती का दौरा करती और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को वाटर कूलिंग जग के साथ पानी की बोतल भी बांटती नजर आईं.
तापसी ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देशवासियों से इस काम के लिए आगे आने और योगदान देने की अपील के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अगला कदम उठाने के लिए आपको बस इरादे की जरूरत है. हेमकुंट फाउंडेशन की सहायता करने के लिए आगे आएं.’
गौरतलब है कि इससे पहले तापसी ने कुछ गरीब तबके के लोगों को वाटर कूलर और फैन भी बांटे थे. अभिनेत्री का मानना है कि लोग अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए भीषण गर्मी में यह वरदान की तरह है. इस पहल से वो इंप्रेस्ड हैं और इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश भी हैं. आपको बता दें कि हेमकुंट फाउंडेशन के निदेशक हरतीरथ सिंह हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और निर्देशक देवाशीष मखीजा की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. कनिका ढिल्लों के साथ तापसी पन्नू कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ‘गांधारी’ दोनों की साथ में छठी फिल्म है. दोनों साथ में ‘मनमर्जियां’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं.
About the Author

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18