Source :- LIVE HINDUSTAN

टाटा स्टील के शेयर की बात करें तो यह 157.45 रुपये पर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर इस स्तर पर बंद हुए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का बनाया प्लान, 190 रुपये तक जा सकता है शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी-टाटा स्टील ने कॉस्ट कटिंग की योजना बनाई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीएफओ कौशिक चटर्जी ने बताया कि नियंत्रण योग्य लागतों को काबू में करके अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में 11,500 करोड़ रुपये की लागत कटौती का लक्ष्य रखा गया है। लागत में कटौती का मतलब मुनाफा और स्किल में सुधार को अनावश्यक खर्चों को कम करना है। कौशिक ने विश्लेषक के साथ बातचीत में कहा कि वह विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के लागत परिवर्तन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे कि अब तक क्या किया गया है और अगले 12-18 महीनों में क्या लक्ष्य रखा गया है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कितनी कटौती

कौशिक चटर्जी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान टाटा स्टील की सभी इकाइयों में संरचनात्मक लागत में लगभग 6,600 करोड़ रुपये की कटौती की गई। इसे निश्चित लागत में कटौती, मैन्युफैक्चरिंग में स्किल, खरीद में दक्षता और कम कोयला मिश्रणों के जरिये हासिल किया गया। सीएफओ ने कहा, ”वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हमारा ध्यान नियंत्रण योग्य कारकों पर है, और हम नियंत्रणीय लागतों पर ध्यान केंद्रित करके लगभग 11,500 करोड़ रुपये की लागत कटौती का लक्ष्य बना रहे हैं।”

कंपनी का प्लान

यह बयान ऐसे समय में आया है जब कंपनी ब्रिटेन और नीदरलैंड में ग्रीन स्टील बनाने के लिए प्लांट की संरचना में बदलाव कर रही है। वहीं, कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता को बढ़ा रही है। कंपनी ने दो विदेशी बाजारों में पहले ही नौकरी में कटौती की घोषणा की है।

शेयर का हाल

टाटा स्टील के शेयर की बात करें तो यह 157.45 रुपये पर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर इस स्तर पर बंद हुए। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 190 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN