Source :- BBC INDIA
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्धविराम का दूसरा चरण सफल नहीं होता है तो उनका देश हमास के ख़िलाफ़ युद्ध फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.
ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई वाले समझौते के आज लागू होने से पहले टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम ‘अस्थाई’ है और इसराइल ग़ज़ा पर फिर से हमला करने का अधिकार रखता है.
नेतन्याहू ने बताया कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें उनके साथ हैं.
उन्होंने हमास नेता याह्या सिनवार के मारे जाने का ज़िक्र करते हुए पिछले 15 महीने में इसराइली सेना की सफलता के बारे में बताया.
इसराइली पीएम ने कहा कि हमने मध्य पूर्व को बदल दिया. उन्होंने दावा किया, “हमास अब पूरी तरह से अकेला है.”
बिन्यामिन नेतन्याहू पहले कह चुके हैं कि इसराइल तब तक समझौते को लागू नहीं करेगा जब तक उसे हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती.
नेतन्याहू ने कहा, “इसराइल समझौते के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा.”
हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की एक सूची पहले ही इसराइली मीडिया ने जारी कर दी है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि कि उन्हें रविवार को रिहा होने वाले तीन बंधकों के नाम अभी तक नहीं मिले हैं.
वहीं हमास का कहना है कि बुधवार को युद्धविराम समझौते के एलान के बाद इसराइल के हवाई हमले में 120 लोगों की मौत हो चुकी है.
अगले कुछ हफ्तों में 33 इसराइली बंधकों के बदले इसराइल 1,890 फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
दरअसल, युद्धविराम तीन चरणों में लागू होना है. पहले चरण में इसराइल की जेलों में बंद फ़लस्तीनी कैदियों के बदले हमास के कब्ज़े में मौजूद इसराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा.
फिर ग़ज़ा से इसराइली सेना धीरे-धीरे पीछे हटेगी और आख़िरी चरण में ग़ज़ा के पुनर्निर्माण का काम होगा.
ये भी पढ़ें-
SOURCE : BBC NEWS