Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
टीकू तलसानिया की हेल्थ अपडेट

शनिवार को खबर मिली थी कि दिग्गज अभिनेता टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा है। बाद में उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक था। जहां कई प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे। वहीं ‘सेक्टर 36’ के अभिनेता की बेटी शिखा तलसानिया ने अब एक नई अपडेट शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि उनके पिता अब ठीक हो रहे हैं। 12 जनवरी को शिखा तलसानिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक आधिकारिक नोट शेयर करते हुए कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया का हेल्थ अपडेट दिया है। टीकू का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है।

टीकू तलसानिया की हालत में आया सुधार

शिखा तलसानिया ने लिखा, ‘आपकी सभी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद। यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक और मुश्किल समय रहा है, लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिता जी अब काफी बेहतर हैं और अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं।’ आगे लिखा, ‘हम कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के आभारी हैं, जिन्होंने जो कुछ भी किया है उसे वह ठीक हो रहे हैं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यावाद।’ इससे पहले की बताया गया था कि ‘देवदास’, ‘जोड़ी नंबर वन’, ‘शक्तिमान’, ‘कूली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दरार’, ‘जुड़वां’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘राजू चाचा’, ‘मेला’, ‘अखियों से गोली मारे’, ‘हंगामा’, ‘ढोल’, ‘धमाल’, ‘इश्क’, ‘दिल है कि मानता नहीं’, ‘कभी हां कभी ना’ और ‘सेक्टर 36’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर टिकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने NDTV से बात की और स्पष्ट किया कि यह ब्रेन स्ट्रोक था।

Tiku Talsania

Image Source : INSTAGRAM

टीकू तलसानिया हेल्थ अपडेट

टीकू तलसानिया की बेटी कौन है?

शिखा तलसानिया भी एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। टीकू तलसानिया की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एक फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने गए थे और रात 8 बजे के आसपास उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।’

SOURCE : KHABAR INDIATV