Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
एडिन रोज अस्पताल में हुईं भर्ती

लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री एडिन रोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सोशल मीडिया पर इमरजेंसी वार्ड के बिस्तर से उन्होंने अपनी हैरान कर देने वाली तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद से उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार, 17 मई को एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हेल्थ अपडेट दी है। उनकी अचानक तबीयत खराब होने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। ‘बिग बॉस 18’ फेम एडिन रोज ने खुलासा किया कि पुरस्कार समारोह में जाने से ठीक एक घंटे पहले उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

एडिन रोज ने अस्पताल से शेयर की शॉकिंग तस्वीर

इंस्टाग्राम पर एडिन रोज ने अस्पताल से अपनी दर्दनाक आपबीती के साथ हैरान कर देने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘नजर सच में लगती है। मैं ज़ी अवार्ड्स, प्री-प्लान्ड डिजाइनर आउटफिट, हेयर मेकअप ज्वेलरी, पैप्स के लिए तैयार हो रही थी और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने से ठीक एक घंटा पहले ये सब हो गया। सच में जिंदगी में कभी भी कुछ हो सकता है, वैसे भी मैं थोड़े समय के लिए छुट्टी पर जा रही हूं, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखना।’

एक्ट्रेस का बीमारी से हाल बेहाल

एडिन रोज की ये फोटोज देखने के बाद से फैंस उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं। एडिन, जो इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कर रही थीं। उन्होंने अस्पताल से अपनी इन नई फोटो को पोस्ट कर सभी को चौका दिया। एक्ट्रेस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वह कब तक अस्पताल में रहने वाली हैं।

एडिन रोज कौन हैं?

‘बिग बॉस 18’ के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली एडिन रोज अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण चर्चा में रहती हैं। मॉडल और एक्ट्रेस 26 साल की हैं। एडिन का जन्म दुबई में हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए वो दुबई छोड़कर भारत में बस गईं। काम की बात करें तो एडिन तेलुगू फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा संग नजर आईं। वह उनकी फिल्म ‘रावणासुर’ में एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आई थीं। एडिन रोज आखिरी बार सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आई थीं।

SOURCE : KHABAR INDIATV