Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मेघा चक्रवर्ती-साहिल फुल

मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 21 जनवरी, 2025 को टीवी इंडस्ट्री के नए जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में मेघा और साहिल ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। शादी के बाद, कपल ने अपने फैंस को यह खुशखबरी देते हुए अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख आप मेघा और साहिल की नजर उतारने वाले हैं। टीवी शो ‘इमली’ की एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल 2025 की शुरुआत में साहिल फुल्ल से सगाई की थी।

टीवी एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड की शादी

साल 2025 की शुरुआत में टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की ड्रीम तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं। मेघा चक्रवर्ती और उनके दूल्हे साहिल ने एक से बढ़कर एक पोज देकर तस्वीरें क्लिक कराई हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है। मेघा और साहिल ने 21 जनवरी को जम्मू में शादी की। अपने खास दिन की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए, मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल ने लिखा, ‘हमारा साथ यहीं से शुरू होता है। प्यार, हंसी और साथ में जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं। हम अपनी नई खूबसूरत जर्नी का पहला अध्याय आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। प्यार बढ़ता जाए, सपने सच होने चाहिए और दोनों को जीवन भर खुशियां मिले। हमारा ढेर सारा प्यार, साहिल और मेघा।’

मेघा चक्रवर्ती का ब्राइडल लुक

‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा अपनी शादी में भारी भरकम कढ़ाई वाले लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। व्हाइट स्टोन ज्वेलरी पहनकर अपना ब्राइडल लुक पूरा किया, जिसमें मांग टीका, लाल चूड़ियां, झुमके और एक रानी हार से अपने लुक को और भी सुंदर बना दिया। जैसे ही मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल ने अपनी शादी की ये तस्वीरें अपलोड कीं, एक्टर करण वोहरा ने कपल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई।’ इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके फैंस ने भी न्यूली वेड कपल को शुभकामनाएं दीं।

SOURCE : KHABAR INDIATV