Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/15/1200x900/tv_sctress_01_1736934996854_1736935732568.pngरुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल छोटी बहू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने टीवी पर कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन जब वो फिल्मों में किस्मत आजमाने पहुंचीं तो उन्हें सफलता नहीं मिली। साल 2022 में रुबीना फिल्म अर्ध पर नजर आई थीं। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म चल भज्ज चलिए में भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, रुबीना को उनकी फिल्मों में वो सफलता नहीं मिली जो उन्हें टीवी में मिली।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN