Source :- KHABAR INDIATV
शरद केलकर
जब सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले टीवी एक्टर्स की बात आती है, तो सबसे पहले कपिल शर्मा, दिलीप जोशी, रोनित रॉय और रूपाली गांगुली जैसे नाम दिमाग में आते हैं। हालांकि अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और उसने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जी हां एक लोकप्रिय अभिनेता आठ साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है और वह अब भारत में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला टीवी अभिनेता बन गया है। महाराष्ट्र के शरद केलकर जो एक अच्छी कद-काठी और भारी आवाज के मालिक हैं, अब टीवी के सुपरस्टार्स को पछाड़कर टीवी के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले अभिनेता बन गए हैं। शरद रोमांटिक ड्रामा ‘तुम से तुम तक’ के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं।
हर एपिसोड के ले रहे 3.5 लाख रुपये
कथित तौर पर शरद केलकर प्रति एपिसोड 3.50 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। आने वाला शो एक लड़की अनु और 46 वर्षीय व्यवसायी आर्यवर्धन (केलकर) के बीच ‘अपरंपरागत रोमांस’ है। शो में सामाजिक निर्णय आयु असमानता और वर्ग भेद जैसे विषय हैं, जिसमें केलकर के साथ निहारिका चौकसे अनु की भूमिका निभा रही हैं। शरद ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टीवी शो आप बीती से की थी। इन वर्षों में शरद ने कई शो किए, जिनमें सीआईडी, सिन्दूर तेरे नाम का, सात फेरे – सलोनी का सफर और कुछ तो लोग कहेंगे शामिल हैं। टीवी पर काम करते हुए शरद ने 1920- एविल रिटर्न्स, गोलियों की रासलीला राम-लीला, लाई भारी, मोहनजो-दारो, सरदार गब्बर सिंह, हाउसफुल 4 और तान्हाजी सहित कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं।
बाहुबलि में लगाए थे चार चांद
शरद केलकर अब पेन इंडिया स्टार बन गए हैं। शरद ने अपनी दमदार आवाज से प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबलि में भी चार चांद लगाए थे। इस फिल्म में प्रभास की हिंदी में आवाज बने शरद केलकर कई हॉलीवुड किरदारों को अपनी कला से नवाज चुके हैं। एक बेहतरीन एक्टर के साथ एक शानदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। अब जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार शरद केलकर नए तरीके से अपनी कला को धार देने वाले हैं। शरद ने कई हॉलीवुड फिल्मों की भी डबिंग की है, जिनमें डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ़ द एप्स, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी, फ्यूरियस 7, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, xXx: रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज और हॉब्स एंड शॉ शामिल हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV