Source :- LIVE HINDUSTAN
गर्मी के मौसम में ढेरों लोगों की चिंता AC चलाने पर बिल ज्यादा आने की होती है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो बिना इस चिंता के AC चला सकते हैं और आपका बिल गर्मी की तरह एकदम कंट्रोल में रहेगा।

गर्मी बढ़ती जा रही है और अब बिना एयर कंडिशनर चलाए राहत नहीं मिल रही। ऐसे में अगर घंटों AC चलेगा तो बिजली का बिल ज्यादा आने का डर रहता है। अब या तो गर्मी झेली जाए और या फिर बिजली का ज्यादा बिल भरा जाए। हालांकि अगर आप कुछ सामान्य चीजों का ध्यान रखते हैं तो बिल कंट्रोल में रहेगा और ज्यादा नहीं आएगा। हम कुछ जरूरी टिप्स यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
एयर फिल्टर की सफाई
बेहद महत्वपूर्ण है अपने AC को साफ रखना और एयर फिल्टर की सफाई करना। अगर आपके AC का एयर फिल्टर या फिर आउटडोर यूनिक साफ नहीं है तो इसका असर AC की क्षमता पर पड़ता है। अगर AC साफ रहेगा तो बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा।
सम्बंधित सुझाव
सही तापमान पर चलाएं AC
ध्यान रखें कि AC में तापमान 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट हो। इससे कम तापमान रखने पर AC पर ज्यादा जोर पड़ता है और ज्यादा बिजली की खपत होती है। सही तापमान पर AC चलाने से भी बिजली की बचत की जा सकती है।
करें टाइमर का इस्तेमाल
एयर कंडिशनर्स में टाइमर लगाने का विकल्प मिलता है। ऐसे में आप तय कर सकते हैं कि AC कितनी देर तक चलेगा और कब अपने-आप बंद हो जाएगा। बिजली की बचत करने के लिए टाइमर यूज करने की आदत डालें, जिससे AC लगातार घंटों ना चलता रहे।
फैन और AC दोनों यूज करें
कई बार लोग AC यूज करते वक्त कमरे का फैन नहीं इस्तेमाल करते, जबकि ऐसा करना चाहिए। AC के साथ सीलिंग फैन चलाने से हवा सर्कुलेट होती है और रूम जल्दी ठंडा हो जाता है। इस तरह आपको ज्यादा देर तक AC चलाने की जरूरत नहीं होगी।
कमरे को अच्छे से बंद रखें
अगर आपने कमरा अच्छे से बंद नहीं किया तो ठंडी हवा बाहर निकलती रहती है और AC पर जोर पड़ता है। रूम का टेंपरेचर कम करने के बाद मेनटेन रहे तो AC से होने वाली बिजली की खपत कम होगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN