Source :- KHABAR INDIATV
शुभमन गिल
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके है। वहीं आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और अपनी टीम को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में भी लेकर गए हैं। अब टेस्ट कप्तान बनते ही उन्होंने बताया है कि वह यह बड़ा सम्मान है।
गिल ने टेस्ट कप्तान को बताया बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कप्तानी मिलना अभिभूत करने वाला है। जब एक बच्चा क्रिकेट खेलना शुरू करता है, तो वह भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है। बल्कि लंबे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। यह बहुत बड़ा सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इस रोमांचक अवसर का इंतजार कर रहा हूं। इंग्लैंड दौरे पर सीरीज बहुत ही रोमांचक होने वाली है।
शुभमन गिल ने कप्तानी के बारे में बोलते हुए कहा कि मैं मैं उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने में विश्वास करता हूं। प्रदर्शन से ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर अनुशासन और मेहनत से भी। टीम में रहे सभी प्लेयर्स का जीवन अलग-अलग रहा है और हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है।
रोहित और विराट की तारीफ की
शुभमन गिल ने कहा कि रोहित भाई और विराट भाई। दोनों की शैली बिल्कुल थी। लेकिन दोनों दिग्गजों का एक ही गोल था और उन्हें इस गोल के लिए काम करते देखना प्रेरणादायक था। विराट भाई हमेशा बहुत आक्रामक थे और आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते थे जबकि रोहित भाई भी आक्रामक थे, लेकिन आप उनके रिएक्शन या उनके हाव-भाव पर यह नहीं देख सकते हैं। रोहित भाई ऐसे व्यक्ति थे जो बहुत शांत और हमेशा बहुत ही चतुराई से काम करते थे। वह खिलाड़ियों से बहुत संवाद करते हैं, वह खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं, यह बताते हैं और इसलिए ये वे गुण हैं जो मैंने उनसे सीखे हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV