Source :- BBC INDIA

टैरिफ़ और ट्रेड वॉर के बीच निवेशकों को उम्मीद देने वाली पांच बातें- पैसा वसूल

59 मिनट पहले

अमेरिका में सत्ता की कमान जबसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आई है, तब से टैरिफ़ और ट्रेड वॉर की चर्चा ज़ोरों पर है.

शेयर बाज़ार को ट्रेड वॉर से नफ़रत है क्योंकि टैरिफ़ से महंगाई बढ़ सकती है और डिमांड घट सकती है, इस कारण दुनियाभर की आर्थिक तरक्की पटरी से उतर सकती है.

यही वजह रही कि हाल ही में भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट आई.

लेकिन क्या इस माहौल में सब कुछ ख़राब ही है? क्या निवेशकों के लिए उम्मीद की कोई किरण नहीं है?

पैसा वसूल के आज के एपिसोड में इसी पर बात.

प्रोड्यूसरः दिनेश उप्रेती

प्रेज़ेंटरः प्रेरणा

वीडियोः निमित वत्स

SOURCE : BBC NEWS