Source :- LIVE HINDUSTAN

डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता की बागडोर सौंपने से कुछ घंटे पहले भी जो बाइडेन ने राष्ट्रपति की शक्तियों का भरपूर इस्तेमाल किया। जो बाइडेन ने कोविड 19 के सलाहकार रहे एंथनी फाउची और रिटायर्ड जनरल मार्क मिले को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए अग्रिम क्षमादान दिया है। आशंका थी की डोनाल्ड ट्रंप के शासन में उनपर मुकदमा चलाया जा सकता है।

इसी तरह 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुई हिंसा में गवाहों और अन्य कर्मचारियों को भी अग्रिम क्षमादान दे दिया गया है। जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, इन अधिकारियों ने देश की पूरी निष्ठा से सेवा की है। बता दें को कोविड 19 के दौरान फाउची का नाम सुर्खियों में रहता था। वह कोविड का सामना करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। हालांकि उनका रवैया कभी डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं आया। इसलिए वह बार-बार उनपर मुकदमा चलवाने की धमकी देते रहे।

वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर पूर्ववर्ती जो बाइडेन प्रशासन के कई कार्यकारी आदेशों को रद्द कर देंगे।

ट्रम्प ने वाशिंगटन में कैपिटल वन एरेना में रविवार को आयोजित एक विजय रैली में अपने समर्थकों से कहा, “जब मैं पद की शपथ लूंगा, उसके कुछ घंटों के भीतर बिडेन प्रशासन का हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश निरस्त कर दिया जाएगा।”

ट्रंप ने कहा कि वह जिस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं, उसमें सीमा सुरक्षा, ऊर्जा, संघीय सरकार के खर्च, लघु वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक और डीईआई (विविधता, समानता और समावेशन) कार्यक्रम जैसे क्षेत्र शामिल होंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, “कल दोपहर में अमेरिकी पतन चार लंबे वर्षों के बाद रूक जायेगा और हम अमेरिकी ताकत और समृद्धि, गरिमा और गौरव का एक नया दिन शुरू करेंगे।”

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्री ट्रम्प के अपने शपथ ग्रहण के दिन 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। वह सोमवार को दोपहर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिका में चार दशकों में पहली बार वाशिंगटन में ठंडे मौसम के पूर्वानुमान के कारण उनका शपथ ग्रहण समारोह खुले आसमान के नीचे आयोजित नहीं किया जा रहा है। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN