Source :- BBC INDIA

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध विराम और उससे भी अहम, युद्ध के अंत के लिए ‘तुरंत’ बातचीत शुरू करेंगे.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर जानकारी दी है कि सोमवार को उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दो घंटे बात हुई. ट्रंप के मुताबिक पुतिन के साथ उनकी ये बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही.

ट्रंप ने लिखा, “रूस और यूक्रेन युद्ध विराम और उससे भी ज़रूरी, युद्ध के अंत के लिए तुरंत बातचीत शुरू करेंगे. इसकी शर्तें दोनों पक्षों के बीच समझौते से तय होंगी.”

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को दे दी है.

इसके अलावा ट्रंप ने इसके बारे में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलक्जेंडर स्टब को सूचित किया है.

पुतिन ने क्या कहा?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, REUTERS

पुतिन ने कहा है कि रूस शांति के लिए यूक्रेन के साथ ‘समझौते’ पर चर्चा करने के लिए तैयार है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस समझौते में कौन सी बातें शामिल होंगी.

उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि ‘संकट के मूल कारणों’ को संबोधित किया जाए.

ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, REUTERS

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सुझाव दिया कि वे युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन, रूस, अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन के बीच एक ‘उच्च स्तरीय’ बैठक पर विचार कर रहे हैं.

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से भी इन चर्चाओं से खुद को दूर न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ‘रूस को भी सार्थक वार्ता में शामिल होने के लिए तत्परता दिखाने की ज़रूरत’ है.

SOURCE : BBC NEWS