Source :- KHABAR INDIATV
खौफ।
हॉरर थ्रिलर मनोरंजन की दुनिया का अहम हिस्सा हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल को वेब सीरीज ‘खौफ’ रिलीज हुई है, जिसकी इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन सिर्फ ‘खौफ’ ही नहीं, बल्कि प्राइम वीडियो पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिन्हें रात में अकेले देखना आपके लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं प्राइम वीडियो की टॉप 5 हॉरर थ्रिलर।
कोल्ड केस
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म कोल्ड केस आती है। इस फिल्म में हॉरर का एक अलग ही लेवल दिखाया गया है, जो मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ा हुआ है। फिल्म में एक साथ दो कहानियां चलती हैं, जिनका कनेक्शन एक हॉन्टेड फ्रिज से है और अंत में वही फ्रिज आखिरी फैसला करता है।
छोरी
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा स्टारर वेब सीरीज छोरी का दूसरा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। लेकिन छोरी से ही साबित हो गया कि इस सीरीज में काफी डरावना मंजर दिखाया गया है। छोरी का नाम सबसे बेहतरीन हॉरर थ्रिलर के मामले में जरूर लिया जाता है।
13B
एक्टर आर माधवन की हॉरर फिल्म 13B आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी मनोहर नाम के एक शख्स की है जो अपने परिवार के साथ एक बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर रहने आता है। लेकिन उसके फ्लैट में एक भूत की आत्मा रहती है, जो उसे और उसके परिवार को परेशान करती है। वह इसका सामना कैसे करता है और इससे कैसे छुटकारा पाता है, यह देखने के लिए आप 13B देख सकते हैं।
पिज्जा
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति की हॉरर थ्रिलर पिज्जा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2 घंटे की इस साउथ मूवी में कई डरावने सीन हैं, जिन्हें देखकर आपकी चीख निकल सकती है। इसे IMDb से 7.9 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है।
भूत
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भूत फिल्म भूत प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म की कहानी भी आपको हैरान कर देगी। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
SOURCE : KHABAR INDIATV