Source :- NEWS18
Last Updated:January 12, 2025, 21:06 IST
Urvashi Rautela Open Letter: उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज हो गई है, जिसमें उनका खास रोल है. एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म के गाने ‘दबिदी दबिदी’ में अपने बोल्ड डांस के चलते विवादों में थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज के बाद…और पढ़ें
नई दिल्ली: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ के निर्देशक बॉबी कोली के लिए एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने ‘वाल्टेयर वीरैया’ से लेकर ‘डाकू महाराज’ तक की उनकी जर्नी का जिक्र किया और निर्देशक को बड़ी सफलता की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘मैं यह पत्र गहरे आभार और आपके अद्भुत काम की तारीफ के साथ लिख रही हूं. हमारी यात्रा ‘वाल्टेयर वीरैया’ और ‘बॉस पार्टी’ के साथ शुरू हुई थी, जो जादुई अनुभव रहा. उस प्रोजेक्ट के दौरान आपने मुझ पर जो भरोसा किया, उसने मुझे बहुत प्रभावित किया. आपके टैलेंट, जुनून और लीडरशिप ने मुझे चकित कर दिया.’
उर्वशी रौतेला ने आगे लिखा, ‘जब हम ‘डाकू महाराज’ पर काम कर रहे थे, मैं देख रही थी कि आप इस फिल्म के हर छोटे-बड़े पहलू में अपना दिल और आत्मा लगा रहे थे. पिछले दो सालों में मैंने आपकी मेहनत, मजबूत सोच और वो जुनून देखा है, जो आपको इस दौर के बेहतरीन निर्देशकों में से एक बनाता है. यह सिर्फ एक फिल्म बनाने की बात नहीं है, बल्कि एक सपने को साकार करने की है और आपके इस समर्पण ने मुझे बहुत प्रेरित किया है.’
उर्वशी रौतेला ने खोलकर रख दिया दिल
उर्वशी ने फिर लिखा, ‘मैं भगवान से दिल से प्रार्थना करती हूं कि ‘डाकू महाराज’ एक बड़ी सफलता हासिल करे. मुझे उम्मीद है कि यह न केवल रिकॉर्ड तोड़ेगी, बल्कि आपके हर सपने और इच्छा को पूरा करेगी. आपकी जीत मेरे लिए भी निजी खुशी की बात है, क्योंकि मैंने देखा है कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत, रचनात्मकता और दिल झोखा हैं.’
उर्वशी ने जमकर की तारीफ
उर्वशी का फिल्म में खास रोल है. उन्होंने कहा, ‘आप हमेशा से सकारात्मकता, बुद्धिमानी और रचनात्मकता के प्रतीक रहे हैं. अपनी क्षमता से लोगों को प्रेरित करना और दृढ़ता के साथ उनका नेतृत्व करने की आपको एक अनोखी खूबी मिली है. मुझे गर्व है कि मुझे आपके साथ इस जर्नी का हिस्सा बनने का मौका मिला. आपके सपने और गोल मुझसे गहराई से जुड़े हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह आपको हर तरह की सफलता से नवाजे. मुझ पर विश्वास करने, अपनी दयालुता और शानदार सोच के लिए धन्यवाद. आपकी जर्नी अभी शुरू हुई है और मुझे यकीन है कि आप और ऊंचाइयों पर जाएंगे. ‘डाकू महाराज’ आपके टैलेंट का प्रमाण होगी और मुझे गर्व है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला. मैं आपके भविष्य के लिए खुशियों, सफलताओं और बड़े सपनों के साकार होने की कामना करती हूं.’
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18