Source :- LIVE HINDUSTAN
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर लगातार फोकस में हैं।

Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर लगातार फोकस में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। बीईएल के शेयर आज 4% तक चढ़कर 363.80 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, कंपनी ने जानकारी दी है कि 7 अप्रैल, 2025 को मिले अपने अंतिम ऑर्डर के बाद से 572 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट अत्याधुनिक डिफेंस इक्विपमेंट्स के लिए हैं, जैसे कि एकीकृत ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (आईडीडीआईएस), सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर), और अटैक गन के लिए डेटा कम्युनिकेशन यूनिट (डीसीयू) आदि। अन्य ऑर्डर में नौसेना के जहाजों, सिमुलेटर, संचार उपकरण, जैमर, पुर्जे और विभिन्न सेवाओं के लिए एआई-आधारित समाधान शामिल हैं।
क्या है डिटेल
बीईएल के लेटेस्ट ऑर्डर डिफेंस टेक में भारत की आत्मनिर्भरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं, जिससे उन्नत लड़ाकू समाधानों के साथ सशस्त्र बलों का समर्थन करने में इसकी भूमिका और मजबूत होती है। यह भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की आपूर्ति के लिए पिछले महीने रक्षा मंत्रालय से BEL के ₹2,210 करोड़ के ऑर्डर के बाद आया है। DRDO के सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स एंड इंटीग्रेटेड डिफेंस कॉम्बैट सिस्टम्स (CASDIC) द्वारा विकसित और BEL द्वारा निर्मित, इन EW सूट में एक रडार वार्निंग रिसीवर (RWR), मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम (MAWS) और काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम (CMDS) शामिल हैं। इन सिस्टम्स का उद्देश्य शत्रुतापूर्ण वातावरण में रडार और मिसाइल खतरों का पता लगाकर और उनका मुकाबला करके IAF हेलीकॉप्टरों की उत्तरजीविता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है। पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष ने हाई रक्षा प्रौद्योगिकी के महत्व को और अधिक रेखांकित किया है, जिसमें भारत ने स्वदेश निर्मित युद्धक हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया है।
रक्षा शेयरों के लिए टॉनिक
बता दें कि भारतीय रक्षा शेयरों में तेजी का रुख सोमवार (12 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आया, जहां उन्होंने भारत में निर्मित सैन्य उपकरणों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिससे रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर देश का ध्यान और मजबूत हुआ। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर आज 16 मई को बीएसई पर 3.9% बढ़कर ₹363.90 पर बंद हुए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN